Advertisement

राहुल की न्याय योजना पर जेटली का वार- कांग्रेस ने 7 दशकों से देश को धोखा दिया

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना को अपने निशाने पर लिया. जेटली ने कहा है कि कांग्रेस ने सात दशकों से देश को सिर्फ धोखा दिया है.

(PTI फोटो- अरुण जेटली) (PTI फोटो- अरुण जेटली)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना को अपने निशाने पर लिया. जेटली ने कहा है कि कांग्रेस ने सात दशकों से देश को सिर्फ धोखा दिया है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है. पीएम किसान निधि योजना कांग्रेस शासित कई राज्यों में लागू नहीं की गई है. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिन्हें कुछ राज्यों में लागू ही नहीं किया गया है.

Advertisement

वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय योजना महज एक चुनावी धोखा है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकारें नहीं हैं, वहां इन योजनाओं को लागू क्यों नहीं किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने इशारा किया कि देश के न्यूनतम बीस प्रतिशत लोगों को आमदनी प्रतिशत के रूप में देगी. जिनकी आमदनी 12,000 रुपए से नीचे है, उनका बकाया हम पूरा करेंगे. कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर छल कपट करती रही है. कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर चुनाव जीतती है लेकिन गरीबी वितरित करने का रिकॉर्ड रहा है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास रहा है. गरीबी और गरीबी हटाने के नाम पर व्यवसाय करने का रहा है. उनका इतिहास गरीबी हटाने के नाम नहीं रहा है. गरीबी हटाने के साधन पर भी उनका ध्यान नहीं रहा है. योजनाओं के नाम पर छल कपट रहा है.

Advertisement

अरुण जेटली ने कहा कि पंडित जी के जमाने में विकास दर 3.50 फीसदी थी. जो उनका आर्थिक मॉडल था जिसे विश्व हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ बोलकर मखौल उड़ाता था. इंदिरा जी 1971 में चुनाव जीती थीं. गरीबी हटाना उनका मुख्य नारा था. लेकिन उन्होंने गरीबी हटाने के लिए मुख्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया.

अगर इंदिरा गांधी का कार्यकाल देंखें तो वह चुनाव गरीबी हटाओ के नाम पर जीतीं थीं लेकिन इस दौरान गरीबी का वितरण हुआ. राजीव गांधी के कार्यकाल में विवाद ही चलते रहे इसलिए कोई काम नहीं सका. 10 वर्ष के यूपीए के कार्यकाल में छल, कपट और धोखा होता रहा.

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में छल-कपट, धोखा होता रहा है. 2008 में कर्जमाफी के लिए 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने की बात कही गई, लेकिन कर्जमाफी हुई 52 हजार करोड़ की और इसमें भी दिल्ली के बड़े व्यापारियों का लाभ दिया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा चुनाव में किसान ऋणमाफी की बात करती है. अभी तक कर्नाटक में 26,00 करोड़, एमपी 3,000 करोड़ खर्च किए गए. कांग्रेस गरीबों से धोखा करती है.

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि चुनाव जीतने के लिए गरीब को धोखा देना और साधन न देना. कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि गरीब को नारे दो और साधन मत दो.

Advertisement

अरुण जेटली ने कांग्रेस की योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार की 55 विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से बैंक के खाते में सीधे लाभ दे रहे हैं. राहुल गांधी द्वारा किये गये ऐलान से 1.5 गुना ज्यादा हम पहले से डीबीटी के माध्यम से गरीबों को दे रहे हैं.

अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी के नाम पर 50 साल तक गुमराह किया है. अगर नारा देने के बाद भी और उसे अपना कार्यक्रम मानने के बाद भी आज आपको लगता है कि बीस फीसदी लोग ऐसे हैं जिनके पास 12,000 की भी आमदनी नहीं है तो 1971 के बाद 48 साल हो गए हैं. इन वर्षों में दो तिहाई कांग्रेस की सरकार रही है. तो ऐसे में यह आपकी असफलता है कि आपने गरीबी और ज्यादा बढ़ने दी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, लेकिन अब इस देश में जो जागरुकता है, इस देश का गरीब इस छल-कपट में नहीं आएगा. बहुत समय बात एक सरकार आई है जिसने पिछले 5 वर्षों में साधन दिए हैं. और इन साधनों का गवाह वे मकान, सड़कें, शौचालय, कुकिंग गैस और लोगों के बैंकों में पैसा है. यह सब उसका गवाही देते हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस की योजना पर सवाल खड़े करते हए कहा कि आप बिना किसी योजना का विवरण दिए हम बिना किसी योजनाओं के फिस्कल बोझ बढ़ाए हुए सीधे तौर पर दे देंगे इसका अर्थ तो समझा दो. उससे कई गुना ज्यादा आज भी मिल रही है.

वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि केवल नारों और बयानों से गरीबी नहीं जाएगी, साधनों से गरीबी जाएगी. गरीबी मिटाने के लिए मोदी सरकार ने साधन दिए हैं. इतने धोखे देने के बाद आज एक बार फिर कांग्रेस ने धोखा दिया है, जनता अब फंसने वाली नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement