Advertisement

नए कराधान कानून पर केजरीवाल के आरोप का जेटली ने दिया जवाब

जेटली ने केजरीवाल के इस आरोप का जवाब ट्वीटर पर दिया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा था कि मोदी सरकार ने काले धन पर जुर्माने को 200 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
स्नेहांशु शेखर/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को नए आईटी कराधान कानून, 2016 पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार के विरोध का जवाब दिया. जेटली ने केजरीवाल पर इस कानून का दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. वित्त मंत्री ने कहा कि तथ्यात्मक तौर पर दिल्ली के सीएम कराधान कानून में प्रस्तावित बदलावों पर गलत बयान दे रहे हैं.

अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए सवाल किया कि एक पूर्व IRS अधिकारी द्वारा कराधान कानून में बदलावों को गलत ढंग से क्यों प्रस्तुत किया जा रहा है. जेटली के मुताबिक सेक्शन 270ए के अंतर्गत आय की गलत जानकारी देने पर 200 फीसदी जुर्माने के नियम में कोई बदलाव नहीं लाया गया है.

Advertisement

जेटली ने केजरीवाल के इस आरोप का जवाब ट्वीटर पर दिया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा था कि मोदी सरकार ने काले धन पर जुर्माने को 200 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि मौजूदा प्रावधान के तहत कर दाखिले में अघोषित नकदी पर केवल 30 प्रतिशत कर का प्रावधान था, जिसे संशोधित कानून में बढ़ा कर 60 प्रतिशत करने के साथ-साथ इस पर कर के 25 प्रतिशत के बराबर अधिभार और तीन प्रतिशत उपकर का प्रावधान किया गया है.

जेटली ने कहा, ‘इस तरह अगर करदाता इसे आयकर रिटर्न में दिखाता है, तो कुल 77 प्रतिशत कर देना होगा. अन्यथा कर और जुर्माना आय का 85 फीसदी तक देना होगा. साथ ही तलाशी और जब्ती के लिए जुर्माना मौजूदा 10 और 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है, जबकि करदाता इसे स्वीकार करता है और रिटर्न में दिखाता है. अन्यथा आय का 60 फीसदी जुर्माना लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement