Advertisement

कोबरा के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, युवक पर लगा 25 हजार का जुर्माना

वडोदरा के कारेलीबाग में रहने वाले यश बारोट को मिनी कोबरा को बोतल में बंद कर उसके साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया.

वनविभाग को दी गई सेल्फी की जानकारी वनविभाग को दी गई सेल्फी की जानकारी
अंजलि कर्मकार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

वडोदरा के कारेलीबाग में रहने वाले यश बारोट को मिनी कोबरा को बोतल में बंद कर उसके साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया. वन विभाग ने यश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनपर 25 हजार का जुर्माना ठोक दिया. मामला तूल पकड़ते ही बाद में यशे ने पोस्ट डिलीट कर दी.

वनविभाग को दी गई सेल्फी की जानकारी
दरअसल यश बारोट ने तस्वीर के साथ फेसबुक पर लिखा 'SELFIE WITH MINI COBRA FOR SELL ONLY 1000 RS'. सेल्की के साथ कोबरा के एक हजार दाम लगाने की जानकारी वडोदरा की जानी-मानी ऐनीमल ऐक्टीविस्ट नेहा पटेल ने वन विभाग को दी. नेहा पटेल का कहना है कि जानवरों के साथ इस तरह कि हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, यश ने वाहवाही लुटने के लिए फेसबुक पर कोबरा के साथ ली हुई सेल्फी पोस्ट की थी. लेकिन वनविभाग ने यश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.

Advertisement

जानवरों को पकड़ना अपराध
वडोदरा जिला वन विभाग के अधिकारी वीके सक्सेना का कहना है कि यश बारोट की यह पोस्ट की वजह से समाज में गलत मैसेज गया है. इससे दूसरे लोग भी जानवरों को पकड़ने का दुस्साहस करेंगे. यश वडोदरा के कारेलीबाग इलाके का रहने वाला है. और उसने ने अपनी सोसाइटी में इस कोबरा के बच्चे के पकड़ा था, हालांकि इस की जानकारी वन विभाग को देने कि बजाय उसने कोबरा के साथ सेल्फी लेकर ने कानून का उल्लघंन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement