Advertisement

MLA अमनमणि त्रिपाठी और भोजपुरी अभिनेता निरहुआ के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के महराजगंज की नौतनवां नगर पालिका में रविवार देर रात बिना अनुमति जुलूस निकालने और बीजेपी प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, निर्दलीय गुड्डू उर्फ कलीम सहित 22 नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यूपी के महराजगंज जिले की घटना यूपी के महराजगंज जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

यूपी के महराजगंज की नौतनवां नगर पालिका में रविवार देर रात बिना अनुमति जुलूस निकालने और बीजेपी प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, निर्दलीय गुड्डू उर्फ कलीम सहित 22 नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक, नौतनवां इंटर कॉलेज में नगरपालिका परिषद नौतनवां के निर्दलीय प्रत्याशी मो. कलीम उर्फ गुड्डू खां के समर्थन में सभा किए जाने की अनुमति पर निरहुआ का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था. इसके बाद शाम शाम 7:30 बजे प्रत्याशी कलीम, उनके समर्थक और नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी बिना अनुमति जुलूस निकालकर रोड शो निकालने लगे.

Advertisement

इसकी सूचना मिलने पर नौतनवां थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जुलूस निकालने का अनुमति पत्र मांगा, लेकिन प्रत्याशी द्वारा अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया. इसके बाद समर्थक पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए देख लेने की धमकी देने लगे. किसी तरह पुलिस ने दबाव बनाकर जुलूस समाप्त कराया. जुलूस के दौरान बीजेपी प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी बीच में पड़ गई.

पुलिस के मुताबिक, रोड शो में शामिल युवकों ने लाठी-डंडों से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. आरोप है कि उनपर भी हमला किया गया. इस घटना की जानकारी बीजेपी कार्यालय पहुंची. वहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर वहां से हटाया. भीड़ खाली कराई गई.

इसके बाद पुलिस ने मो. कलीम उर्फ गुड्डू खां, विधायक अमनमणि त्रिपाठी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सहित 22 व्यक्ति नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन घटनाओं में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. दोषी के उपर सख्त कार्रवाई की योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement