Advertisement

असम में बंपर वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ केस दर्ज

चुनाव आयोग के अधि‍कारियों ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोगोई ने चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन कर संवाददाता सम्मेलन किया.

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई मुख्यमंत्री तरुण गोगोई
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

असम में सोमवार को बंपर वोटिंग के बीच चुनाव आयोग के आदेश पर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.

चुनाव आयोग के अधि‍कारियों ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोगोई ने चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन कर संवाददाता सम्मेलन किया. ऐसे में उनके खि‍लाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि गोगोई ने सोमवार सुबह मतदान वाले दिन ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

Advertisement

असम में 82 फीसदी वोटिंग
गौरतलब है कि सोमवार को असम में 61 और पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर सोमवार को बंपर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 79.5 फीसदी मतदान हुआ, जबकि असम में 82.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. असम में कांग्रेस, बीजेपी-एजीपी-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला है, जबकि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को वाममोर्चा-कांग्रेस मिलकर टक्कर दे रहे हैं.

मतदान के बीच छिटपुट हिंसा की भी खबर है. असम में कामरूप जिले के छयगांव पोलिंग स्टेशन पर सीआरपीएफ और मतदाताओं के बीच झड़प हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें चार लोगों के घायल होने की खबर है.

असम के बारपेटा में सोमवार को दूसरों दौर की वोटिंग के बीच सीआरपीएफ जवानों और मतदाताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. सीआरपीएफ जवानों ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. चुनाव आयोग ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement