Advertisement

थाईलैंड में हॉलीडे के दौरान घायल हुईं एफआईआर वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक

कॉमेडी सीरियल एफआईआर का लीड कैरेक्टर इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक घायल हो गई हैं. कविता अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने गई थीं. वहीं जेट स्कीइंग के दौरान एक्सिडेंट हुआ. इसके चलते कविता के माथे पर चोट आई. फिलहाल वह मुंबई में आराम कर रही हैं.

छुट्टियों के दौरान बीच पर क्लिक हुई यह फोटो कविता कौशिक ने फैंस के साथ शेयर की छुट्टियों के दौरान बीच पर क्लिक हुई यह फोटो कविता कौशिक ने फैंस के साथ शेयर की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

कॉमेडी सीरियल एफआईआर का लीड कैरेक्टर इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक घायल हो गई हैं. कविता अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने गई थीं. वहीं जेट स्कीइंग के दौरान एक्सिडेंट हुआ. इसके चलते कविता के माथे पर चोट आई. फिलहाल वह मुंबई में आराम कर रही हैं. कविता ने हॉस्पिटल में क्लिक की गई एक पिक्चर ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि सर्जरी ठीक रही और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Advertisement
एक इंग्लिश अखबार से बात करते हुए कविता ने बताया कि मैं दोस्तों के साथ थाईलैंड के क्राबी एरिया में गई थी. वहां पर जेट स्कीइंग कर रही थी. तभी एक बड़ी लहर आई. इसके चलते मेरी जेट बोट पलट गई और मेरे ऊपर ही आ गिरी. स्की का आगे का हिस्सा जोर से मेरे माथे पर लगा. लहरों के साथ मैं लगातार नीचे जा रही थी. मुंह पर बेतरह खून फैल रहा था. मेरे हाथ स्की के साथ बंधे हुए थे, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी. जब मुझे बाहर निकाला गया तो चारों तरफ चीखें सुनाई दे रही थीं. वहां से मुझे अस्पताल ले जाया गया. छह ठांके लगे माथे पर. थाईलैंड से लौटने के बाद उन्होंने मुंबई के अंबानी अस्पताल में आगे की सर्जरी और इलाज करवाया.

कविता कौशिक को इस एक्सिडेंट के चलते बस एक ही अफसोस है. वह जेट स्कीइंग के बाद स्काई डाइविंग करना चाहती थीं. मगर इस प्लान को मुल्तवी करना पड़ा. कविता कहती हैं कि टफ गर्ल्स हर्ट तो हो ही जाती हैं. ये सब सीखने का एक हिस्सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement