Advertisement

AAP विधायक और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज

आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस पर आरोप है कि वह एक सरकारी ऑफिस में जबरन घुस गई. वहां अपने किसी काम के लिए एक सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी करने लगीं. वहीं, उनके पति धीरज टोकस ने एक घर में जबरन घुसकर दो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है.

आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस और उनके पति धीरज टोकस के खिलाफ सोमवार को आरके पुरम थाने में केस दर्ज कराया गया है. उन पर सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, प्रमिला टोकस पर आरोप है कि वह एक सरकारी ऑफिस में जबरन घुस गई. वहां अपने किसी काम के लिए एक सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी करने लगीं. वहीं, उनके पति धीरज टोकस ने एक घर में जबरन घुसकर दो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है.

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल मई में प्रमिला टोकस ने मुनि‍रका गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उस पर अपना शील भंग करने और पति को धमकी देने का आरोप लगाया था. इस संबंध में वसंत विहार थाने में केस दर्ज किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement