Advertisement

AIIMS से भी लोगों की मदद कर रहीं सुषमा, अमेरिकी से गैंगरेप मामले में FIR दर्ज

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में अमेरिकी महिला के साथ गैंग रेप की ख़बर सुर्खियों में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट किया और पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने पीड़ित महिला से फोन पर संपर्क भी किया है.

कनॉट प्लेस थाने में मुकदमा दर्ज कनॉट प्लेस थाने में मुकदमा दर्ज
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में अमेरिकी महिला के साथ गैंग रेप की ख़बर सुर्खियों में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट किया और पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने पीड़ित महिला से फोन पर संपर्क भी किया है.

दरअसल अमेरिकी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की ख़बर आने के बाद विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मीडिया में ख़बर देखी, एक अमेरिकी महिला इंडिया घूमने आई थी और उसके साथ मार्च में गैंग रेप की घटना हुई.

Advertisement

उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की और दिल्ली पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा. साथ ही अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को भी पीड़ित महिला से संपर्क करने के लिए फरमान जारी किया.

सुषमा के ट्वीट के बाद फौरन दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. एक एनजीओ के माध्यम से मिली अमेरिकी महिला की शिकायत पर क्नॉट प्लेस थाने में गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी महिला से फोन पर संपर्क भी किया जा चुका है.

गौरतलब है कि अमेरिकी मूल की महिला इसी साल मार्च में दिल्ली आई थी. अमेरिका वापस लौटने के बाद 1 दिसंबर 2016 को उसने एक एनजीओ के जरिए दिल्ली पुलिस को शिकायत की थी कि क्नॉट प्लेस के एक होटल में उसके साथ पांच लोगों ने गैंग रेप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement