Advertisement

कपिल शर्मा की फिल्म ने ली पद्मावती की जगह, फुकरे की डेट भी बदली

अगले महीने 1 दिसंबर को पद्मावती की रिलीज टलने के बाद कई फिल्मों पर इसका असर पड़ा है. 1 दिसंबर को पद्मावती से पहले और बाद में रिलीज होने वाली फिल्मों की डेट में बदलाव किया गया है. खबर है कि दीपिका पादुकोण की पद्मावती की डेट पर कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज होगी. मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

फिरंगी और फुकरे रिटर्न्स फिरंगी और फुकरे रिटर्न्स
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

अगले महीने 1 दिसंबर को पद्मावती की रिलीज टलने के बाद कई फिल्मों पर इसका असर पड़ा है. 1 दिसंबर को पद्मावती से पहले और बाद में रिलीज होने वाली फिल्मों की डेट में बदलाव किया गया है. खबर है कि दीपिका पादुकोण की पद्मावती की डेट पर कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज होगी. मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

कैलेंडर में 24 नवंबर को फिरंगी की रिलीज प्रस्तावित थी. 

Fukrey returns trailer: मसालेदार जोक्स, कॉमेडी के साथ लौटा Fukrey गैंग

फिरंगी के बाद फुकरे रिटर्न्स की रिलीज डेट भी बदली

इस साल 15 दिंबसर को रिलीज होने जा रही फिल्म फुकरे रिटर्न्स की रिलीज डेट को भी अब बदल दिया गया है. इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पहले 8 दिसंबर की तय की थी. लेकिन दिसंबर में पद्मावती जैसी बड़ी फिल्म के रिलीज होने के चलते उन्होंने फिल्म की डेट आगे खि‍सकाकर 15 दिसंबर करने का फैसला लिया था. अब खबर ये है कि फुकरे रिटर्न्स के मेकर्स ने पहले तय रिलीज डेट यानी की 8 दिसंबर को ही फिल्म रिलीज करने का फैसला ले लिया है. पद्मावती के रिलीज ना होने के कारण अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाने के लिए दो हफ्ते का समय मिल जाएगा.

Advertisement

सिर्फ 1 दिन में 97 लाख व्यूज, वायरल है 'फिरंगी' कपिल का ट्रेलर

बता दें कि करणी सेना और कई संगठन पिछले एक महीने से दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावती' का विरोध किया जा रहा है.सर्टिफिकेशन के लिए अधूरे कागजात की वजह से सेंसर ने पद्मावती वापस लौटा दी थी. कहा गया कि अब ये 12 जनवरी को रिलीज होगी.

तो कब आएगी पद्मावती ?

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक पोस्ट में लिखा कि पद्मावती साल 2018 में रिलीज होगी. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से अभी सटिर्फिकेट का इंतजार है तो सियासत और संगठनों के विरोधों के बीच मेकर्स इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज करने के लिए शुक्रवार की एक फ्री डेट को भी सर्च किया जा रहा है. अब वायकॉम, यूएसए फिल्म की आगे की प्रोसेस को बढ़ाएंगे. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई डेट जारी नहीं की गई है.

ये है लेट होने की वजह

फिल्म रिलीज की डेट पर अभी भी कन्फ्यूजन है. फैंस को फिल्म की रिलीज के लिए अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.गोवा सेंसर चीफ प्रसून जोशी के एक बयान को सही मानें तो सर्टिफिकेशन पाने में निर्माताओं को कम से कम 68 दिन का वक्त लगेगा. यानी 68 दिन से पहले इस फिल्म का रिलीज होना मुश्किल है.

Advertisement

68 दिन की समयावधि को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनवरी के अंत तक भी फिल्म की रिलीज में संकट है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पद्मावती फरवरी से मार्च के बीच रिलीज हो सकती है. हालांकि पद्मावती की डेट खिसकने से इसका असर दूसरी फिल्मों की रिलीज और बॉक्स ऑफिस कारोबार पर भी पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement