Advertisement

पार्लियामेंट एनेक्सी में लगी आग, हादसे के वक्त नी‍तीश कुमार थे बिल्‍िडंग के अंदर मौजूद

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पार्लियामेंट एनेक्सी इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी जिसके बाद दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू कर लिया गया.’

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

संसद भवन की एनेक्सी बिल्ड‍िंग में रविवार को आग लग गई. पार्लियामेंट एनेक्सी में जब आग लगी, तब वहां जेडीयू की बैठक चल रही थी, जिसमें खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे.

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पाकर बड़े हादसे को टाल दिया. इस आग के बाद भी जेडीयू की बैठक बिना रुके चलती रही. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पार्लियामेंट एनेक्सी इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी जिसके बाद दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू कर लिया गया.’ आग लगने की जानकारी दोपहर डेढ़ बजे मिली. आग दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 212 में लगी थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया, ‘इसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ऐसा लगता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है.’ आग लगने के कारण इमारत के गल‍ियारे में काफी धुंआ फैल गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement