Advertisement

कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी थी आग, सृति झा बोलीं- मैं बिल्कुल ठीक हूं

कुमकुम भाग्य के जिस समय सेट पर आग लगी, वहां पर शूटिंग चल रही थी. सेट पर लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भारी अफरा तफरी देखी जा सकती थी. अब सृति झा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर अपना हाल बताया है.

सृति झा सृति झा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक कुमकुम भाग्य के सेट पर शन‍िवार को एक बड़ा हादसा हो गया था. बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन के इस शो के सेट पर आग लग गई थी. शो की शूटिंग मुंबई के साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी. शो में प्रज्ञा और अभि के रोल निभाने वाले लीड कलाकार शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा इस आगजनी में बाल-बाल बच गए. अब सृति झा ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर बताया है.

Advertisement

सृति झा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की. इस फोटो में उन्होंने टीका लगाया हुआ है. सृति ने लिखा- आई ने मेरी नजर उतारी. मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं. हम ज्यादा बात नहीं करती हैं. मैं उनके आगे आते ही अपने शब्दों को खो देती हूं. लेकिन इसके लिए उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया. कहां रखूं इतना प्यार.

शॉर्ट सर्किट की वजह से चली थी सेट पर आग

बता दें कि कुमकुम भाग्य के जिस समय सेट पर आग लगी, वहां पर शूटिंग चल रही थी. सेट पर लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भारी अफरा तफरी देखी जा सकती थी. छोटी सी आग काफी जल्दी बढ़ गई. अच्छी बात ये रही कि मौके पर फायर ब्रिगेड और मदद पहुंच गई और इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुई. शो के कास्ट और क्रू को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था.

Advertisement

प्रियंका के लिए पति निक जोनस की बर्थडे विश, बोले- तुम्हारी आंखों में जिंदगी भर देख सकता हूं

Business of Drugs Review: अमेरिका, ड्रग्स, पैसा और एक महिला CIA एजेंट!

कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. इस बारे में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलेफिल्म्स ने स्टेटमेंट भी जारी की थी. बता दें कि इस शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. इस टीवी शो में सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, शिखा सिंह, लीना जुमानी और विन राणा अहम किरदार निभा रहे हैं. कोरोना की वजह से लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद इसी महीने इस शो की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement