Advertisement

मुर्शिदाबाद: हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में लगी आग, दो लोगों की गई जान

आग की सूचना के साथ ही वहां मौजूद मरीजों के परिवार के सदस्यों के बीच बाहर निकलने की अफरातफरी के बीच अस्पताल के कुछ कर्मचारी घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत की सूचना मिली है.

मुर्शिदाबाद में हॉस्पिटल में लगी आग मुर्शिदाबाद में हॉस्पिटल में लगी आग
सना जैदी
  • मुर्शिदाबाद,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह आग लग गई. आग सबसे पहले अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में देखी गई जो दूसरी मंजिल पर है. इसके फौरन बाद यह आग नवजात शिशु वार्ड के आईसीयू और ऊपरी मंजिल तक पसर गई.

आग की सूचना के साथ ही वहां मौजूद मरीजों के परिवार के सदस्यों के बीच बाहर निकलने की अफरातफरी के बीच अस्पताल के कुछ कर्मचारी घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत की सूचना मिली है.

Advertisement
आग पर पाया गया काबू
आग की सूचना प्राप्त होने के साथ ही दो फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी जो एयरकंडीशनर के जरिए पुरुष वार्ड तक जा पहुंची. पश्चिम बंगाल के फायर सर्विस मंत्री सोवन चटर्जी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हेल्थ सेक्रेटरी आरएस शुक्ला ने कहा, ‘आग पर काबू पा लिया गया है. घबराने की कोई बात नहीं है. हम स्थिति की ध्यानपूर्वक जांच कर रहे हैं.’

 

आग से उठे धुंए की वजह से अस्पताल में कई नवजात बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. हालांकि आग लगने के फौरन बाद नवजात शिशुओं को अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिजन उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले गए. धुंए की वजह से जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी अस्पताल प्रशासन उनके इलाज में जुटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement