Advertisement

गाजियाबाद: जैकेट फैक्ट्री में लगी आग, 13 लोगों की मौत

आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आने में काफी देर की. इससे आग फैल गई. जो गाड़ियां आईं, वो काफी छोटी थी, जिसमें पानी भी नहीं था. बड़ी गाड़ी आने में करीब घंटे भर का वक्त लग गया.

शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी आग
अंजलि कर्मकार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:42 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद की एक जैकेट फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री में मजदूर सो रहे थे. हादसे में 13 मजदूरों की जलकर मौत हो गई. सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.

तीन मंजिला फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में रैक्सीन के जैकेट पड़े थे. इसलिए बताया जाता है कि आग तेजी से पकड़ी और जो लोग ऊपर की मंजिल में सोए थे, उनकी जब तक नींद खुली तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी आग
आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आने में काफी देर की. इससे आग फैल गई. जो गाड़ियां आईं, वो काफी छोटी थी, जिसमें पानी भी नहीं था. बड़ी गाड़ी आने में करीब घंटे भर का वक्त लग गया.

मरने वालों में एक परिवार के तीन
आग में 13 जिंदगियां खत्म हो गईं. मरने वाले ज्यादातर 22 से 25 साल के थे. इन्ही में बरेली जिले के 2 भाई और उनका पिता भी शामिल है. इनके घर में अब कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement