Advertisement

SBI के हेड ऑफिस में लगी आग, 3 दमकलकर्मी घायल

दिल्ली के संसद मार्ग पर बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पहली मंजिल पर शनिवार रात आग लग गई. बताया जा रहा है कि सबसे पहले वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने इमारत से धुंआ निकलते देखा और उसके बाद फायर विभाग को कॉल किया गया. आग बुझाने के क्रम में 3 दमकलकर्मी घायल.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

दिल्ली के संसद मार्ग पर बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पहली मंजिल पर शनिवार रात आग लग गई. बताया जा रहा है कि सबसे पहले वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने इमारत से धुंआ निकलते देखा और उसके बाद फायर विभाग को कॉल किया गया.

दमकल की 10 गाड़ियों को तुरंत एसबीआई की इमारत पर भेजा गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि आग बुझाने के प्रयास के दौरान 3 दमकल कर्मी घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फायर विभाग के अफसरों के मुताबिक आग पर काबू तो आसानी से पा लिया गया लेकिन पहली मंजिल पर वेंटिलेशन ना होने के कारण धुएं को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के कांच तोड़ने पड़े. एक सिक्योरिटी अफसर को हाथ पर कांच लगने से चोटें आईं. बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ बैंक अधिकारी बैंक पहुंचे और मौके का जायजा लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रात होने के चलते बैंक बंद था. ऐसे में दमकलकर्मियों को ताला तोड़कर बैंक के अंदर जाना पड़ा. इसके अलावा खिड़कियों में लगे कांच को तोड़कर धुआं बाहर निकाला गया. आग लगनी की वजह से बैंक में रखे कई कागजात जल गए और कई पानी से गीले हो गए. इन्हें बैंक की इमारत से बाहर लाया गया.

यहां हम आपको बता दें कि बुधवार के दिन नोएडा सेक्टर 68 में हल्दीराम नमकीन की फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई थी. इस पर 15 घंटे में काबू पाया जा सका. इस आगजनी में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली के एसबीआई में लगी आग पर जल्दी काबू इसलिए भी पाया जा सका क्योंकि दमकल की गाड़ियां यहां वक्त पर पहुंच गईं. दमकल विभाग का मुख्यालय बैंक की इमारत से एक किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है और रात होने की वजह से सड़क पर यातायात भी नहीं था. ऐसे में फायर विभाग की गाड़ियां समय रहते पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement