Advertisement

हरियाणा: सिरसा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

सिरसा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में ये आग हरियाणा के बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के पास इंजन में लगी. ट्रेन के इंजन में आग देखकर यात्री शोर मचाने लगे,

अमित कुमार दुबे
  • बहादुरगढ़,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

सिरसा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में ये आग हरियाणा के बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के पास इंजन में लगी. ट्रेन के इंजन में आग देखकर यात्री शोर मचाने लगे, जिसके बाद इंजन में आग लगने की खबर चालक को पता चला.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ये ट्रेन दिल्ली से सिरसा जा रही थी. इस हादसे के बाद हजारों यात्री बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक फंसे रहे.

Advertisement

तेल के टैंक के पास ही लगी थी आग
  आग लगने के बाद इंजन फेल हो गया जिसके बाद दिल्ली से दूसरा इंजन मंगवाया गया. जिस वक्त आग में ट्रेन में आग लगी थी उस समय इंजन में 5300 लीटर डीजल भरा था. परेशानी की बात ये थी कि जिस जगह आग लगी थी ठीक उसी के बगल में तेल के टैंक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement