Advertisement

May I Come In Madam के सेट पर लगी आग

लाइफ ओके के सीरियल May I Come In Madam के सेट पर रविवार दोपहर किन्हीं वजहों से आग लग गई. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

May I Come In Madam का पोस्टर May I Come In Madam का पोस्टर
आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

लाइफ ओके के सीरियल May I Come In Madam के सेट पर रविवार दोपहर आग लग गई. फिल्मसिटी में शो का सेट है, और किन्हीं वजहों से सेट पर आग लग गई है.

भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर कोल्हापुर में भी तोड़फोड़, किया आग के हवाले

हालांकि प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन खबरों के मुताबिक इस हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

यह शो 7 मार्च 2016 से ऑन एयर हो रहा है. यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे प्रसारित होता है. शो में संदीप आनंद, नेहा और सपना सीकारवर लीड रोल में हैं. यह एक कॉमेडी शो है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement