Advertisement

माउंट आबू के जंगलों में लगी भीषण आग बुझाने बुलाए गए हेलीकॉप्टर

माउंट आबू में आग हनीमून प्वाइंट और सनसेट प्वाइंट के बीच के जंगल में करीब 16 जगहों पर भड़की हुई है और इसे बुझाने के लिए वायुसेना के एक हैलीकॉप्टर की मदद ली जा रही थी

माउंट आबू में आग का तांडव जारी माउंट आबू में आग का तांडव जारी
गोपी घांघर
  • ,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों पर बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे लगी आग अभी बुझी नहीं थी कि शनिवार को कुम्भलगढ़ की पहाड़ियों पर भी भीषण आग लग गई. माउंट आबू में नक्की झील के साथ जो होटल आग के आस-पास हैं, उन्हें बंद करवा दिया गया है. चारों ओर धूएं का मंजर है.

Advertisement

माउंट आबू में आग हनीमून प्वाइंट और सनसेट प्वाइंट के बीच के जंगल में करीब 16 जगहों पर भड़की हुई है और इसे बुझाने के लिए वायुसेना के एक हैलीकॉप्टर की मदद ली जा रही थी. लेकिन, खराब स्थिति को देखते हुए दूसरा हैलीकॉप्टर भी सेना ने लगा दिया है. दोनों हैलीकॉप्टर नक्की झील से पानी ले जाकर आग वाले स्थानों पर डाल रहे हैं. साथ ही, सीआरपीएफ के 150, पुलिस के 200 व सेना के जवान एवं स्थानीय प्रशासन के मिलाकर 600 जवान राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.

आग ने बृहस्पतिवार दोपहर को विकराल रूप ले लिया था और शुक्रवार को सुबह से ही सेना, एयरफोर्स, पुलिस, सीआरपीएफ और दमकल विभाग के संसाधन आग बुझाने में नाकाफी साबित हो रहे थे. इसके बाद हैलीकॉप्टर की मदद ली गई. वहीं कुम्भलगढ़ में स्थित अरावली की पहाड़ियों पर भी भीषण आग लग गई है, वहां भी प्रशासन आग बुझाने के उपाय में लगा हुआ है. हालांकि अभी वहां सेना से मदद नहीं मांगी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement