Advertisement

आपकी ईमेल का डेटा चोरी हुआ है या नहीं, ऐसे पता करें

दुनिया भर में डेटा ब्रीच होने के बाद कई बार लोग इस असमंजस में होते हैं कि उनका डेटा चोरी हुआ है या नहीं. ऐसे में मोजिल्ला ने एक नया टूल लाया है जिससे आपकी ये मुश्किल हल हो सकती है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

डेटा चोरी होना इन दिनों आम बात है. इंटरनेट की ऐक्टिविटी वेबसाइट्स ट्रैक करती हैं और उस आधार पर आपकी पर्सनल जानकारियों का रिकॉर्ड रखा जाता है. वेब ब्राउजर मोजिल्ला फायरफॉक्स ने एक फ्री सर्विस लॉन्च की है. इसके तहत यूजर्स को बताया जाएगा कि उनकी ईमेल आईडी का डेटा ब्रीच हुआ है या नहीं. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के वेब सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रॉय हंट के साथ पार्टनर्शिप की है.

Advertisement

हमने इस टूल के जरिए कई ईमेल आईडी चेक की है और पाया कि इनका डेटा जोमैटो हैकिंग के दौरान चोरी किया गया था. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप अपने ईमेल की सिक्योरिटी चेक करें और इन ऐप्स को रीमूव करें. पासवर्ड बदल लें और टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को एनेबल कर लें.

ट्रॉय हंट ने Have I Been Pwned वेबसाइट तैयार की थी जिसके जरिए यूजर्स चेक कर सकते थे कि ईमेल आईडी डेटा ब्रीच का हिस्सा है या नहीं. इसके लिए मोजिल्ला ने कई लोगों को शुरुआती टेस्टिंग के लिए इन्वाइट किया था और फाइनल प्रोडक्ट के लिए इसे पॉजिटिव अटेंशन मिला है.

फायरफॉक्स में दिया गया मॉनिटर Have I Been Pwned का API यूज करता है और जो डेटा ब्रीच होने पर यूजर को जानकारी देता है.

मोजिल्ला ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘अगर आप सोच रहे होंगे कि हम कैसे आपकी ईमेल आईडी को हैंडल करेंते तो आप निश्चिंत रहें हम आपकी ईमेल आईडी की सुरक्षा करेंगे जब यह स्कैन होगा’

Advertisement

फायरफॉक्स मॉनिटर के जरिए आप ये देख सकते हैं कि आपकी ईमेल आईडी डेटा ब्रीच का हिस्सा तो नहीं है. यहां एक सर्च बार है जहां ईमेल आईडी एंटर करके स्कैन कर सकते हैं. मोजिल्ला का दावा है कि बेसिक स्कैन के लिए दर्ज किए गए ईमेल अड्रेस स्टोर नहीं किए जाएंगे. हालांकि फुल रिपोर्ट के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी से साइन अप करना होगा, ताकि आपको ये पता चल सके की आप डेटा ब्रीच का हिस्सा हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement