
दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन इस राजधानी में लोगों की जिंदगी मानो सबसे सस्ती है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके मे नारियल पानी का पैसा मांगने पर बाइक सवार बदमाश ने नारियल पानी के दुकानदार को गोली मार दी. गंभीर हालत में दुकानदार को लाल बहादुर शास्त्री अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पेपर मार्किट पर सोमवार देर रात करीब 2 बजे दो बाइक सवार बदमाश नारियल पानी पीने के लिए शफाकत की दुकान पर आए. दुकानदार से बाइक सवार ने नारियल पानी मांगा, पहले तो दुकान वाले ने नारियल पानी देने से इनकार कर दिया लेकिन बदमाशों ने जब उसे डराया धमकाया और उसे गाली गलौज दी तो दुकानदार ने नारियल पानी दे दिया.
हैरानी की बात ये है कि जब दुकानदार ने बाइक सवार बदमाशों से पैसे मांगे तो बदमाश ने कट्टा निकालकर दुकानदार के ऊपर गोली चला दी और मौके से बाइक से भाग गए. घायल को गंभीर हालत में पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्प्ताल ले जाया गया जहां जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. उधर दो दिन पहले भी गाजीपुर टोल टैक्स के नाके पर भी देर रात 10 राउंड गोली भी चली थी मगर पुलिस उस मामले में भी अब तक खाली हाथ नजर आ रही है.
इसी साल अप्रेल में मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने कुछ लड़कों को आधी रात को गोलगप्पे खिलाने से मना कर दिया था. लड़कों ने दुकानदार को 18 बार चाकू मारा था. दरअसल राजू गोलगप्पे बेचकर अपनी अपनी रेहड़ी लेकर वापस घर लौट रहे थे. घर के पास ही रास्ते में कुछ लड़के आये और राजू से गोलगप्पे खिलाने की जिद करने लगे. राजू ने जब कहा कि अभी गोलगप्पे खत्म हो गए हैं तो नाराज लड़कों ने उस पर चाकू से 18 वार किए जिससे उनकी मौत हो गई.