Advertisement

यूपीः मामूली विवाद में गोलीबारी, महिला की मौत

यूपी के मैनपुरी में एक मामूली विवाद को चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक तीन साल की बच्ची घायल हो गई.

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मैनपुरी,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक मामूली विवाद को लेकर दो विरोधी गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची भी घायल हो गई.

यह खूनी वारदात मैनपुरी के किसनी थाना क्षेत्र में हुई. जहां दादीपुर गांव में एक रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. आए दिन दोनों पक्ष के लोग इस मामले पर कहासुनी करते रहते हैं.

Advertisement

गुरुवार को भी दोनों गुट रास्ते के विवाद को लेकर फिर से भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. मौके पर मौजूद इधर से उधर भागने लगे. इसी दौरान एक महिला और उसकी मासूम पोती गोलीबारी के बीच आ गई और उसे गोली लग गई.

गोली लगने से 45 वर्षीय मिथिलेश कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी तीन वर्षीय पोती अनन्या घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों ने फौरन सैफई अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी गांव में पहुंच गई. और इस वारदात के बारे में लोगों से पूछताछ की. इस गोलीबारी और हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement