Advertisement

झारखंड: हजारीबाग में कोर्ट परिसर में फायरिंग

झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार सुबह कोर्ट परिसर के अंदर फायरिंग हुई. अज्ञात हमलावरों ने AK-47 से फायरिंग की, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

हजारीबाग कोर्ट परिसर में गोलीबारी हजारीबाग कोर्ट परिसर में गोलीबारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार सुबह कोर्ट परिसर के अंदर फायरिंग हुई. अज्ञात हमलावरों ने AK-47 से फायरिंग की, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

हजारीबाग कोर्ट परिसर में एक कैदी की पेशी के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. फायरिंग के दौरान कैदी को भी गोली लगी, जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया.

Advertisement

हजारीबाग के कोर्ट परिसर में एक गैंगस्टर की पेशी के दौरान कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर हमला किया. बाइक सवारों ने एके-47 रायफलों से फायरिंग की और बम फेंके. इसके बाद वे फरार हो गए. पेशी के लाए गए दो अन्य कैदियों की गोली लगने से तत्‍काल मौत हो गई, जबकि गैंगस्टर की मौत इलाज के लिए हजारीबाग से रांची ले जाने के दौरान हुई.

हमले के दौरान मारे गए कैदियों की पहचान रियाज खान और कलाम के तौर पर हुई है. घायल हुए हवलदार ने हमलावरों से मोर्चा लिया था. पुलिस ने मौके से एक एके-47 राइफल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, कोर्ट परिसर में हमलावरों द्वारा 30 राउंड फायरिंग हुई.

सुशील श्रीवास्तव के लोगों ने गैंगस्टर भोला पांडेय और किशोर पांडेय की हत्या की थी. इससे पहले पांडेय गिरोह के लोगों ने सुशील श्रीवास्तव की पत्नी की रांची में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुशील के रांची स्थित डोरंडा आवास पर भी फायरिंग हुई थी. सुशील श्रीवास्तव कभी भोला पांडेय का शूटर हुआ करता था. भोला की हत्या 2010 में की गई.

Advertisement

इसके बाद उसके भतीजे किशोर पांडेय ने गिरोह की कमान संभाली. उसकी हत्या भी पिछले साल जमशेदपुर में कर दी गई थी. ये दोनों गिरोह रामगढ़ और हजारीबाग में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं. ये कोल माफिया हैं, जिनका करोड़ों का कारोबार है. माना जा रहा है कि ताजा वारदात के पीछे किशोर पांडेय के भाई विकास तिवारी का हाथ है. उसे पांडेय गिरोह का नया सरगना माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement