Advertisement

जानें, 'फोर्स 2' और 'तुम बिन 2' में से पहले दिन किसने मारी बाजी

इस हफ्ते दो फिल्में 'फोर्स 2' और 'तुम बिन 2' रिलीज हुई है. जानते हैं दोनों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया और नोटबंदी का असर फिल्मों पर हुआ है या नहीं.

फोर्स 2'और तुम बिन 2 फोर्स 2'और तुम बिन 2
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

शुक्रवार 18 नवंबर को जॉन अब्राहम-सोनाक्षा सिन्हा स्टारर 'फोर्स 2' और नेहा शर्मा की 'तुम बिन 2' बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई. दोनों फिल्मों में से 'फोर्स 2' का पलड़ा ही भारी लग रहा था और कुछ ऐसा ही हुआ भी है.

हालांकि 'फोर्स 2' की शुरुआत उतनी भी अच्छी नहीं हुई, जितनी उससे उम्मीद की जा रही थी. 'फोर्स 2' ने पहले दिन 6.05 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 'तुम बिन 2' ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमाए हैं.

Advertisement

Film Review: हॉलीवुड की कॉपी है 'फोर्स 2', देखने के लिए चाहिए दम

Film Review: पुराने गानों के सहारे 'तुम बिन 2' का जादू चल पाएगा?

तो क्या सरकार के नोटबंदी की मार इन फिल्मों पर भी पड़ी है? इस सवाल के जबाव में जॉन ने कहा, 'फोर्स 2 ऑडियंस को आकर्षित करेगी. नोटबंदी के कारण लोग कुछ दिनों से तनाव में हैं, यह फिल्म देखकर लोग अच्छा महसूस करेंगे.' वहीं 'तुम बिन 2' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को कहा, 'नोटबंदी से कलेक्शन पर असर जरूर पड़ेगा. पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर इसका असर पड़ा है. यह फैसला अच्छा है या बुरा इस पर तो मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन इसे थोड़े प्लान्ड तरीके से करना चाहिए था. मेरे दोस्त जो आर्थिक रूप से ठीक हैं, वो भी मुझसे पैसे मांग रहे हैं. अमीर आदमी अब गरीब बन गया है.'

Advertisement

 

लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का इस मामले पर कुछ और ही कहना है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'फोर्स 2' का कलेक्शन देख कर आपको पता चल जाएगा कि नोटबंदी का असर फिल्मों पर हुआ है या नहीं.

 

बता दें 'फोर्स 2' एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें जॉन और सोनाक्षी RAW एजेंट बने हैं. वहीं, 'तुम बिन 2' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें नेहा शर्मा , आशिम गुलाटी और आदित्य सील लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement