Advertisement

हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने के लिए भोपाल से पहला विमान 17 सितंबर को

इस वर्ष हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने लिए भोपाल से सऊदी अरब के लिए पहला विमान 17 सितंबर को उड़ान भरेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 17 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

इस वर्ष हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने लिए भोपाल से सऊदी अरब के लिए पहला विमान 17 सितंबर को उड़ान भरेगा.

मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष सनव्वर पटेल ने कहा, ‘इस वर्ष हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने लिए भोपाल से सऊदी अरब के लिए कुल मिलाकर पांच विमान 17 सितंबर से 21 सितंबर तक उड़ान भरेंगे. इन विमानों में यहां से कुल मिलाकर 1,200 यात्री जाएंगे. हरेक विमान में 240 यात्री होंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय हज कमेटी ने इंडियन एयरलाइंस और सउदी एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हज यात्रियों को ले जाने के लिए एक कार्यक्रम बनाया है.

पटेल ने बताया कि 21 सितंबर के बाद इंदौर हवाईअड्डे से यात्रियों को हज पर ले जाने के लिए अब तक उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, ‘इंडियन एयरलाइंस और सऊदी एयरलाइंस दोनों ही तीर्थयात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए सहमत हो गए हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement