
अभिनेत्री करीना कपूर खान आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' में कुछ इस तरह दिखाई देने वाली हैं. करीना का नाम 'मैरी' बताया गया है और फिल्म में एक खास गाने पर वो थिरकती हुई नजर आएंगी. करीना के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी डांस करते हुए नजर आएंगे.
गौरतलब है करण जौहर ने अभिनेत्री कटरीना कैफ को फिल्म 'अग्निपथ' के गीत के लिए एक बड़ी गाड़ी गिफ्ट की थी और अब देखना होगा अपनी दोस्त करीना को करण क्या गिफ्ट देंगे.
फिल्म 'ब्रदर्स', हॉलीवुड की फिल्म 'वारियर' की आफिशियल रिमेक है. इसमें अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा , जैकलीन फर्नांडीस और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं. करन मल्होत्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.