Advertisement

अंतरिक्ष में खुलेगा पहला लग्जरी होटल! जानें- क्या होगी खासियत

अंतरिक्ष में अगर आपको रहने का मौका मिल जाए तो कैसा लगेगा? जल्द ही अंतरिक्ष में लग्जरी होटल बनाने की तैयारी चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है साल 2022 ये होटल बनकर तैयार हो जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

अंतरिक्ष में अगर आपको रहने का मौका मिल जाए तो कैसा लगेगा? जल्द ही अंतरिक्ष में लग्जरी होटल बनाने की तैयारी चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है साल 2022 ये होटल बनकर तैयार हो जाएगा और इसमें लोग ठहर सकेंगे. जानें अंतरिक्ष के पहले लग्जरी होटल से जुड़ी ये खास बातें...

- इस होटल का नाम 'औरोरा स्टेशन' होगा. इसे बनाने की धोषणा अमेरिका के स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप 'ओरियन स्पेन' ने की है.

Advertisement

- स्पेस में बनने वाले पहले होटल की लंबाई 43.5 फीट और चौड़ाई 14.01 फीट होगी. जिस जगह पर इसका प्लेटफॉर्म बनेगा, वह जगह धरती की कक्षा (Orbit) से 200 मील (321 किलोमीटर) दूर स्थित है.

अंतरिक्ष में दिखी एक रहस्यमयी चीज, वैज्ञानिक भी हैरान

- ये देखने में एक प्राइवेट जेट के आकार का होगा. जो 90 मिनट में एक कक्षा की दूरी पूरी कर सकता है.

- बता दें, इस होटल में सिर्फ दो क्रू मेंबर और चार यात्रियों की ही जगह होगी.

- वहीं इस होटल में पहुंचने और फिर वापस आने में करीब 12 दिन का समय लगेगा.  

- इस होटल में समय बिताने के लिए आपको 9.5 मिलियन यानी करीब 61 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

स्पेस से रात में ऐसा दिखता है INDIA, देखें पूरी दुनिया की PHOTOS

Advertisement
- अंतरिक्ष के इस लग्जरी होटल में समय बिताने के लिए आपको एडवांस  51 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग फीस के तौर पर देनी होगी.

- हॉलीवुड के सेलिब्रटीज टॉम हैंक्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और कैटी पेरी इस लग्जरी होटल की एडवांस बुकिंग करवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement