Advertisement

सजा के बाद जेल में लालू ने ऐसे काटी पूस की रात, चाय को भी कहा- ना

लालू यादव बेहद उदास हैं. सजा के ऐलान के बाद से ही लालू व्यथित हैं. उन्होंने शनिवार के शाम की चाय नहीं पी, नास्ता भी में नहीं लिया.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
धरमबीर सिन्हा
  • पटना,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पूस का महीना, कंपकपाती ठंड और बुजुर्ग लालू... ऐसे में बार-बार राबड़ी देवी के आंखों से आंसू छलक आना लाजमी है. आराम की जिंदगी गुजर बसर करने वाले लालू इन दिनों जेल में मुहैया कराए गए कंबल के सहारे रात काट रहे हैं. लालू प्रसाद ने जज साहब से भी कहा था कि हुजूर जेल में बड़ी ठंड लगती है.

लालू यादव बेहद उदास हैं. सजा के ऐलान के बाद से ही लालू व्यथित हैं. उन्होंने शनिवार के शाम की चाय नहीं पी, नास्ता भी में नहीं लिया था. रात को 10 बजे के बाद खाना खाया. रविवार को भी सबसे अलग-अलग ही रहे, अपर डिवीजन वार्ड के कुछ कैदियों ने जब उनसे बात करना चाहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया. मायूस लालू दिनभर धूप जरूर सेंक रहे हैं. रांची में भले ही शाम ढलते ही हड्डी गलाने वाली ठंड पड़ने लगती हो, पर धूप कड़ी निकलती है.

Advertisement

बुजुर्ग हैं लालू, काम पर विचार कर रहा है प्रबंधन

लालू प्रसाद यादव ने जेल में माली का काम करने की रजामंदी दी है. लालू को इस काम के एवज में प्रतिदिन 93 रुपए मिलेंगे. वैसे जेल प्रबंधन इस बात पर भी विचार कर रहा है कि लालू बुजुर्ग हैं, उन्हें कोई काम दिया जाए या नहीं.

नहीं भेजी थी कोई चिट्ठी

जेल प्रबंधन के मुताबिक लालू प्रसाद यादव जेल से कोई चिट्ठी अपने बेटे तेजस्वी को नहीं भेजे थे, क्योंकि अमूमन जेल से चिट्ठी आती है या जाती है तो इसकी जानकारी जेल प्रबंधन को होती है.

हजारीबाग ओपन जेल को इंतजार है लालू का

सीबीआई कोर्ट ने सभी 16 दोषियों को हजारीबाग ओपन जेल भेजने की अनुसंशा राज्य सरकार से कर दी है. लालू समेत सभी 16 दोषी जल्द ही हजारीबाग ओपन जेल शिफ्ट कर दिए जाएंगे. आज भी कुछ आरजेडी नेता और कार्यकर्ता जेल गेट पहुंच गए थे कि कम से कम निकलते वक्त लालू प्रसाद को देख सकें.

Advertisement

कल सोमवार है और जेल मैनुअल के मुताबिक 8 से 12 के बीच तीन लोग लालू प्रसाद से मिल सकते हैं. प्रशासन ने जेल मैन्युअल का हवाला देते हुए कहा है कि सिर्फ 3 लोग ही प्रति सप्ताह लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement