Advertisement

ओखला में खुला पहला जन औषधि केंद्र, लोगो को मिलेगी सस्ती दवाइयां

गिरी ने बताया कि यहां 100 रुपये की दवाई अगर 15 रूपये में मिलती हैं तो ज्यादा से ज्यादा से लोगो को आना चाहिए और दवाइयां खरीदनी चाहिए. स्वास्थ्य के व्यवसायिकरण पर निशाना साधते हुए गिरी ने निजी दवाई कंपनियों को न लेकर उसी साल्ट की जेनेरिक दवाइयां लेने की सलाह दी.

जन औषधि केंद्र जन औषधि केंद्र
आदित्य बिड़वई/प्रियंका सिंह
  • ,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

प्रधानमंत्री जन-औषधि प्रोजेक्ट के मद्देनज़र ओखला इलाके में पहला जन औषधि केंद्र खोला गया. यहां जेनेरिक दवाइयों में लोगों को 80 से 90 फीसद तक मार्जिन मिलता हैं और कोई भी इन दवाइयों को खरीद सकता हैं. ओखला इलाके में खुले इस जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सांसद महेश गिरी ने किया और केंद्र को सेवा के लिए शुरू की गई पहल बताया.

Advertisement

गिरी ने बताया कि यहां 100 रुपये की दवाई अगर 15 रूपये में मिलती हैं तो ज्यादा से ज्यादा से लोगो को आना चाहिए और दवाइयां खरीदनी चाहिए. स्वास्थ्य के व्यवसायिकरण पर निशाना साधते हुए गिरी ने निजी दवाई कंपनियों को न लेकर उसी साल्ट की जेनेरिक दवाइयां लेने की सलाह दी.

मोहल्ला क्लिनिक से जन औषधि केंद्रों की तुलना करने पर गिरी ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक एक फ्लॉप कंसेप्ट है, जिसमें अव्यवस्था, घोटाले और लोगो के मरने तक की खबरे आ चुकी हैं. अब ऐसे में जन औषधि केंद्र को सरकार की लोगो के भले और सेवा भाव से शुरू की गई पहल बताया, जिसका मोहल्ला क्लिनिक  से कोई मुकाबला नही हैं.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र परियोजना के तहत हर इलाके में आबादी के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. सरकार इन मेडिकल स्टोर्स और जेनेरिक दवाइयों का जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही हैं. फार्मेसी डिग्री के साथ कोई भी जन औषधि मेडिकल स्टोर के लिए आवेदन दे सकता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement