Advertisement

पहले चरण का चुनाव कल, दिल्ली-यूपी बॉर्डर छावनी में तब्दील

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी चौकसी कर रखी है. दिल्ली से यूपी के अंदर जाने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है. चेकिंग की वजह से कई जगह बॉर्डर पर कई किलोमीटर जाम लग गया. पूरा बॉर्डर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
तनसीम हैदर/शुभम गुप्ता
  • ,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी चौकसी कर रखी है. दिल्ली से यूपी के अंदर जाने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है. चेकिंग की वजह से कई जगह बॉर्डर पर कई किलोमीटर जाम लग गया. पूरा बॉर्डर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा का इतजाम किया गया है. दिल्ली से यूपी की तरफ जाने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है. कार हो या बाइक, हर गाड़ी को चेकिंग के बाद ही जाने दिया रहा है. शनिवार को पश्चिमी यूपी की 73 विधानसभा सिटों पर वोटिंग होनी है, ऐसे में दिल्ली पुलिस नहीं चाहती कि कोई अनहोनी घटे.

Advertisement

चेकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने यूपी नंबर की एक कार को पकड़ा, जिस पर पुलिस का नकली स्टीकर भी लगा हुआ था. दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.

गाजियाबाद प्रशासन ने भी कमर कस ली
कल चुनाव को देखते हुए यूपी के गाज़ियाबाद में भी प्रशासन ने भी कमर कस ली है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाना आयोग के लिए एक चुनौती है. गाज़ियाबाद के कमला मगर वाले मैदान पर सैकड़ो बसें और हजारों कर्मचारी चुनावी उत्सव की तैयारियों में लगे हुए हैं. ये हज़ारों कर्मचारी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से इस चुनावी उत्सव का हिस्सा बनने आए हैं.

गाज़ियाबाद जिले में 5 विधानसभी सीटे हैं-लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मुरादनगर और धौलाना. इन 5 विधानसभा सीटों पर 2400 से ज्यादा बुथ बनाए गए हैं. 13000 कर्मचारी इन बूथों पर तैनात किए गए हैं. हर बुथ पर दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

गाजियाबाद जिले की डीएम निधि केशरवानी ने बताया कि जिले में तैयारियां मुस्तैदी से की गई हैं, जो संवेदनशील इलाके है उन पर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस ने गाज़ियाबाद से जुड़ी हर सीमा पर नाकाबंदी कर रखी है. हर चेकिंग पोस्ट पर हर एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. किसी भी संदिग्ध को देखते ही उसे हिरासत में लेने के आदेश भी जारी हो चुके हैं. प्रशासन ने लोगों से बेखौफ होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement