Advertisement

गुरमीत राम रहीम ने रात में सिर्फ दूध पीया, आंखों में थे आंसू, देखें पहली तस्वीर

उन्होंने कहा कि राम रहीम को अंबाला जेल ले जाना काफी भरा होगा, क्योंकि रास्ते में डेरा समर्थक हो सकते हैं. इसी रणनीति के तहत राम रहीम सिंह को अंबाला जेल न ले जाकर रोहतक की सुनरिया जेल ले जाया गया है. जहां उसे फिलहाल रखा गया है.

फैसले के बाद गुमसुम बैठा रहा राम रहीम फैसले के बाद गुमसुम बैठा रहा राम रहीम
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

यौन शोषण के आरोप में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल की स्पेशल सेल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले गुरमीत ने रात में केवल दूध लिया और उसकी आंखों में आंसू थे. जेल में तीन सुपरिटेंडेट्स और एक आईजी को गुरमीत राम रहीम के लिए खासतौर पर लगाया गया है.

Advertisement

दूसरी ओर हरियाणा के डीजीपी के बीएस संधू ने कहा कि पंचकूला में फिलहाल पूरी तरह शांति है. सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम को अंबाला जेल ले जाना काफी भरा होगा, क्योंकि रास्ते में डेरा समर्थक हो सकते हैं. इसी रणनीति के तहत राम रहीम सिंह को अंबाला जेल न ले जाकर रोहतक की सुनरिया जेल ले जाया गया है. जहां उसे फिलहाल रखा गया है.

उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी हिंसा हुई हमने आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. 28 तारीख को सजा के ऐलान के बाद गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल शिफ्ट किया जाएगा.

गौरतलब है कि गुरमीत रामरहीम साध्वी से रेप केस में शुक्रवार को आखिरकार दोषी करार दिए गए. अब सजा पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी. दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे हेलिकॉप्टर में गुमसुम बैठे नज़र आ रहे हैं. बता दें कि सुनवाई के पहले राम रहीम सैकड़ों कारों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे थे.

Advertisement

उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि फैसला उनके पक्ष में आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया. इससे उनके समर्थक हिंसक हो उठे हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement