Advertisement

देखिए...ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की शादी की पहली तस्वीरें

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और उनकी शादी की पहली तस्वीरें उनकी शादी के एक हफ्ते बाद सामने आईं हैं.

एंजेलिना जोली की शादी की पहली तस्वीरें (फोटो: डेली मेल) एंजेलिना जोली की शादी की पहली तस्वीरें (फोटो: डेली मेल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और शादी की पहली तस्वीरें उनकी शादी के एक हफ्ते बाद सामने आईं हैं.

एंजेलिना की शादी की तस्वीर को पीपुल्स मैगजीन ने अपने सितंबर के संस्करण में कवर पेज बनाया है. उन्होंने एटलियर वर्साचे का डिजाइन किया हुआ पारंपरिक साटिन का सफेद गाउन पहना था. जोली के गाउन में उनके बच्चों ने भी कुछ चित्र आंके थे. एंजेलिना और ब्रैड पिट हमेशा से कहते थे कि वे तभी शादी करेंगे जब उनके बच्चे उनसे पूछेंगे. फ्रांस में 23 अगस्त को हुई इनकी शादी में दोनों के बच्चों ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

पीपुल्स मैगजीन में छपी दुल्हन बनीं एंजेलिना की तस्वीर बेहद खूबसूरत है. साटिन के लंबे गाउन और उसके ऊपर नेट के वील (दुपट्टा) में शर्माती एंजेलिना को लंबे समय से उनके फैन्स ऐसे देखना चाहते थे.

वर्साचे के मास्टर टेलर लेगी मैसी ने उनके गाउन को तैयार किया. उन्होंने जोली के बच्चों द्वारा तैयार डिजाइन को उनके गाउन और दुपट्टे में भी सिल दिया. जोली ने कहा, 'लेगी मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे हैं और मेरी शादी की ड्रेस कोई और तैयार करे ये मैं सोच भी नहीं सकती थी. वह मेरे बच्चों को भी अच्छी तरह समझते हैं और उनकी भावनाओं की इज्जत करते हुए उनके तैयार डिजाइन को मेरे गाउन का हिस्सा बनाया.'

जोली ने मेकअप और बालों को बहुत साधारण रखा था. आंखों में हल्का आईशैडो, काला मस्कारा और हल्के रंग की लिपिस्टिक उनके मेकअप का हिस्सा था. इसी तरह पिट ने भी अपने लुक को सिंपल रखा था. उन्होंने अपनी शादी के लिए काले रंग के सूट को चुना था. दोनों की अंगूठी ज्वेलर रॉबर्ट प्रोकॉप ने डिजाइन की थी. इसमें डायमंड भी लगे थे. इसकी कीमत करीब 30 करोड़ 2 लाख 75 हजार रुपये ($500,000) थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement