Advertisement

MOM ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर

MOM (Mars Orbietor Mission) का मंगल से मिलन तो बुधवार को हो गया था, अब मॉम ने लाल ग्रह की तस्वीरें भेजी हैं. जिसे इसरो ने गुरुवार को जारी किया.

मंगल ग्रह की तस्वीर मंगल ग्रह की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

MOM (Mars Orbietor Mission) का मंगल से मिलन तो बुधवार को हो गया था, अब मॉम ने लाल ग्रह की तस्वीरें भेजी हैं. जिसे इसरो ने गुरुवार को जारी किया.

मंगलयान के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर यह फोटो शेयर की गई है. ट्वीट में लिखा है, 'ऊपर से नजारा खूबसूरत है.'

इसरो ने जारी की मंगल की दूसरी तस्वीर
गौरतलब है कि अंतरिक्ष की दुनिया में बुधवार का दिन भारत के लिए बेहद अहम साबित हुआ. उम्मीद के मुताबिक, मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हो गया. बाद में इसरो मंगलयान ने अपने कैमरे से मंगल ग्रह की पांच तस्वीरें भी खींचीं. इन हाई डेफिनिशन तस्वीरों में लाल ग्रह की सतह नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि इसरो एक-एक करके इन तस्वीरों को जारी करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement