Advertisement

72 साल में पहली भारतीय हिंदुओं ने की PoK में पूजा

पीओके में 72 सालों में पहली बार भारतीय हिंदूओं ने शारदा पीठ के पास पूजा की. ये पूजा सेव शारदा समिति और पीओके के लोगों मदद से की गई.

भारतीय हिंदुओं ने शारदा पीठ के पास पूजा की भारतीय हिंदुओं ने शारदा पीठ के पास पूजा की
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 72 सालों में पहली बार भारतीय हिंदूओं ने शारदा पीठ के पास पूजा की. ये पूजा सेव शारदा समिति और पीओके के लोगों मदद से की गई. पी. टी. वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता को हांगकांग से पाकिस्तान के शारदा पीठ के लिए वीजा मिला था.

वेंकटरमन और उनकी पत्नी हांगकांग में रहते हैं और वो वहां से देवी शारदा और स्वामी नंद लाल जी की तस्वीर लेकर पाकिस्तान पहुंचे थे. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बावजूद उन्होने शारदा पीठ में के पास आकर पूजा की.

Advertisement

शारदा पीठ के पास पूजा

वेंकटरमन जल्द ही भारत आएंगे. पीओके में इस समय एलओसी पर मार्च बुलाया गया है. वहां के लोगों से वेंकटरमन के परिवार का ख्याल रखने को कहा गया है. पूजा के बाद उन्होनें देवी की तस्वीरों को पीओके के नागरिकों को सौंप दिया ताकि दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होने के बाद तस्वीरों को शारदा पीठ में स्थापित किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement