Advertisement

दिलीप टॉफी में होगा पिंक बॉल का उपयोग, युवराज-गंभीर और रैना होंगे टीमों के कप्तान

देश में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कराने से पहले बीसीसीआई घरेलु क्रिकेट में ये प्रयोग करना चाहता था, जिसकी पहल इस टूर्नामेंट से होगी. फाइनल से पहले तीनों टीमें एक दूसरे से एक बार भिड़ेंगी.

युवराज सिंह, गौतम गंभीर युवराज सिंह, गौतम गंभीर
अमित रायकवार/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

युवराज सिंह, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू टीमों की कप्तानी सौंपी गई है. दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट पहली बार डे-नाइट फॉरमेट में और पिंक बॉल के साथ ग्रेटर नोएडा में 23 अगस्त से 14 सितंबर तक खेला जाएगा.

डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई का प्रयोग
देश में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कराने से पहले बीसीसीआई घरेलु क्रिकेट में ये प्रयोग करना चाहता था, जिसकी पहल इस टूर्नामेंट से होगी. फाइनल से पहले तीनों टीमें एक दूसरे से एक बार भिड़ेंगी. ये तीनों मैच चार दिन के होंगे जबकि फाइनल पांच दिन का होगा.

Advertisement

युवराज की टीम में युवा स्पिनर एम अश्विन को शामिल किया गया है, जबकि मोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा गौतम गंभीर की इंडिया ब्लू के लिए खेलेंगे. सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन में हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement