Advertisement

फिल्म 'वजीर' में पहली बार दिखेगा फरहान अख्तर का एक्शन अवतार

'डॉन' और 'डॉन-2' जैसी एक्शन थ्रीलर मूवी को डायरेक्ट करने वाले फरहान अख्तर अब खुद एक्शन एक्टर के किरदार में दिखेंगे. फरहान ने अपनी आने वाली फिल्म 'वजीर' में कई एक्शन सीक्वेंस को अंजाम दिया है.

फिल्म 'वजीर' में  फरहान अख्तर फिल्म 'वजीर' में फरहान अख्तर
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

'डॉन' और 'डॉन-2' जैसी एक्शन थ्रीलर मूवी को डायरेक्ट करने वाले फरहान अख्तर अब खुद बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे. फरहान ने अपनी आने वाली फिल्म 'वजीर' में कई एक्शन सीक्वेंस को अंजाम दिया है.

फरहान के पिता जावेद अख्तर ने 'वजीर' में फरहान के एक पुलिसवाले के किरदार को निभाने और एक्शन सीन करने की काफी तारीफ की है. आपको बता दें कि जावेद ने हिंदी सिनेमा में कई हिट फिल्मों के लिए स्क्रप्टि राइटिंग की है, खासकर पुलिसवाले के किरदार से जुड़ी कई फिल्मों में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी है. अमिताभ बच्चन को 'जंजीर' से एंग्री यंगमैन बनाने वाले जावेद अख्तर ही हैं.

Advertisement

जावेद अख्तर ने 'वजीर' में फरहान के काम की काफी तारीफ की है. जावेद ने फिल्म की टीम से मिलकर पूरी टीम को बधाई दी है. जावेद ने पुलिस के किरदार में फरहान अख्तर के लुक को पूरी तरह से परफेक्ट बताया और कहा कि फरहान ने एक पुलिसवाले के किरदार को पूरी तरह से निभाया है.

यह पहली बार है जब फरहान अख्तर एक पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा सह-निर्मित 'वजीर' 8 जनवरी, 2016 को रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'वजीर' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement