Advertisement

बिल्ट-इन GPS के साथ Fitbit Charge 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Fitbit Charge 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. यहां जानें इसके बारे में.

Fitbit Charge 4 Fitbit Charge 4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

Fitbit Charge 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसमें पुराने Fitbit Charge की तुलना में ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए गए हैं, हालांकि डिजाइन पहले जैसा ही है. कंपनी का दावा है कि नई डिवाइस को सिंगल चार्ज के बाद 7 दिनों तक चलाया जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है और ये ब्लैक क्लासिक बैंड वाले स्पेशल बैंड समेत तीन कलर ऑप्शन में आएगा. साथ ही इसमें फिटबिट पे और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

Advertisement

Fitbit Charge 4 की कीमत ब्लैक, रोजवूड और स्टोर्म ब्लू/ब्लैक कलर वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसका स्पेशल एडिशन 16,999 रुपये में आएगा. इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स पर होगी. इसकी उपलब्धता की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: GST बढ़ने से Oppo के स्मार्टफोन्स हुए महंगे, यहां देखें नई कीमत

Fitbit Charge 4 के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें बैकलिट OLED ग्रेस्केल टचस्क्रीन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 7 दिनों तक चलाया जा सकता है, हालांकि, अगर GPS को लगातार किया जाए तो बैटरी 5 घंटे में ही खत्म हो जाएगी. इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट दिया गया है और ये 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आएगा. इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, GPS, और NFC भी दिया गया है. इसमें वाइब्रेशन मोटर भी मौजूद है.

Advertisement

फिटबिट चार्ज 4 में SpO2 सेंसर भी दिया गया है, जो ऑक्सीज लेवल को मॉनिटर करता है. इसमें Spotify ऐप के लिए म्यूजिक कंट्रोल भी दिया गया है. ये कॉल, मैसेज और ऐप अलर्ट्स के लिए नोटिफिकेशन भी शोकेस करता है. Charge 4 के क्लॉक फेस को कस्टमाइज भी किया जा सकता है.

Fitbit Pay फीचर की मदद से फिटबिट ऐप के वॉलेट में अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ऐड भी किया जा सकता है और बाद में इससे पेमेंट किया जा सकता है. इसमें डेडिकेटेड फीमेल हेल्थ ऑप्शन भी है. जो साइकल को ट्रैक करता है और सिंप्टम्स को रिकॉर्ड करता है. फिटबिट ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement