Advertisement

Fitbit की नई फिटनेस स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

वियरेबल डिवाइस मेकर Fitbit ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fitbit Versa को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वियरेबल डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टवॉच ब्लैक एलुमिनियम केस के साथ ब्लैक कलर में, सिल्वर एलुमिनियम केस के साथ ग्रे कलर में, रोज़ गोल्ड एलुमिनियम के साथ पीच कलर ऑप्शन में मिलेगी.

Fitbit Versa Fitbit Versa
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

वियरेबल डिवाइस मेकर Fitbit ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fitbit Versa को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वियरेबल डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टवॉच ब्लैक एलुमिनियम केस के साथ ब्लैक कलर में, सिल्वर एलुमिनियम केस के साथ ग्रे कलर में, रोज़ गोल्ड एलुमिनियम के साथ पीच कलर ऑप्शन में मिलेगी.

भारत में इसकी बिक्री 2018 की दूसरी तिमाही में की जाएगी. ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और बाकी प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये काफी हल्की मेटल स्मार्टवॉच है और ये Fitbit OS 2.0 पर चलती है. इस डिवाइस में 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, ऑटोमैटिक स्लिप स्टेज ट्रैकिंग और ऑनस्क्रीन वर्कआउट ट्रैकिंग फीचर मौजूद हैं.

Advertisement

इस स्मार्टवॉच में 1.34-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और ये iPhone 4S या उससे ज्यादा और एंड्रॉयड 4.3 या उससे ज्यादा वाले स्मार्टफोन्स के साथ कॉम्पैटिबल है. इस वॉच में 50 मीटर तक की वॉटर रेसिस्टेंस दी गई है और इसकी बैटरी बकअप 4 दिनों से ज्यादा की है. इसकी इंटरनल मेमोरी 2.5GB की है और यूजर्स इसमें 300 गाने तक स्टोर कर सकते हैं.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth, GPS और NFC मौजूद है. इसमें 15 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड भी हैं. साथ ही इसमें एक फीमेल मोड भी है. जो महिलाओं को पीरियड ट्रैक करने संबंधित फीचर्स उपलब्ध कराएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement