Advertisement

घर में फिटनेस डीवीडी देखकर व्यायाम करना हो सकता है खतरनाक

अगर आप भी फिटनेस डीवीडी देखकर सेहत बनाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. हाल में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि डीवीडी देखकर सेहत बनाने का स्वास्थ्य पर नकरात्मक असर पड़ता है.

फिटनेस डीवीडी देखना हो सकता है खतरनाक फिटनेस डीवीडी देखना हो सकता है खतरनाक
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

बीते कुछ सालों में फिटनेस डीवीडी देखकर सेहत बनाने और व्यायाम करने का चलन काफी बढ़ा है. लोग सैकड़ों-हजारों रुपये खर्च करके फिटनेस डीवीडी खरीदते हैं और घर आकर उसकी नकल उतारते हुए व्यायाम करते हैं. लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, घर में फिटनेस डीवीडी देखकर व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ऑरिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में किनेसियोलॉजी के प्रोफेसर ब्राड कार्डिनल के अनुसार, इस शोध के परिणामों से पता चला है कि इस तरह के वीडियो से व्यक्ति की सोच नकारात्मक हो जाती है और उनकी प्रेरणा पर भी गलत असर पड़ता है.

Advertisement

फिटनेस के लिए मिलने वाली डीवीडी के अध्ययन से यह भी सामने आया है कि इस तरह की डीवीडी में इस्तेमाल होने वाली भाषा बहुत ही बोरिंग होती है, इससे व्यायाम के परिणाम पर भी असर पड़ता है.

इस शोध के लिए शोधकर्ताओं ने व्यायाम का प्रशिक्षण देने वाले 10 लोकप्रिय डीवीडी की समीक्षा की. उन्होंने इस तरह के डीवीडी में इस्तेमाल होने वाली भाषा और वीडियो का मूल्यांकन किया.

इस शोध का लक्ष्य इस तरह के डीवीडी में दिए जाने वाले संदेशों व वीडियो को बेहतर तरीके से समझना और इसका इस्तेमाल करने वालों पर इसके प्रभाव का अध्ययन करना था.

कार्डिनल के अनुसार, इन फिटनेस डीवीडी का 25 करोड़ डॉलर का मार्केट है लेकिन इनकी मौलिकता और परिणामों की कोई प्रमाणिकता नहीं है.

इस शोध के परिणामों के बाद सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि वे इस तरह की डीवीडी को खरीदते समय या इनका इस्तेमाल करते समय इससे पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक रहें.

Advertisement

इस शोध के परिणाम 'सोशियालॉजी ऑफ स्पोर्ट जरनल' में प्रकाशित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement