Advertisement

कटरीना कैफ की फितूर और जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक रिलीज

साल 2015 में कटरीना कैफ की एक ही फिल्म आई थी और वह थी फैंटम. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और उसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई. अब बारी 2016 की है और कटरीना की दो फिल्मों फितूर और जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:39 AM IST

साल 2015 में कटरीना कैफ की एक ही फिल्म आई थी और वह थी फैंटम. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और उसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई. अब बारी 2016 की है और कटरीना की दो फिल्मों फितूर और जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर में कटरीना आदित्य रॉय कपूर के साथ कश्मीर की वादियों में इश्क फरमाती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ तब्बू भी है. फिल्म चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित है.

Advertisement

वहीं, उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ भी उनकी फिल्म आएगी. जग्गा जासूस कॉमेडी फिल्म है जिसमें रणबीर अपने जासूस का हुनर भी दिखाएंगे. फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है.

खास यह कि कटरीना कपूर की फैंटम अच्छी नहीं रही और उधर रणबीर कपूर की तो पिछली सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मात खा चुकी हैं, ऐसे में दोनों के लिए यह साल काफी मायने रखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement