Advertisement

First Look: मिलिए 'फितूर' की बेगम हजरत से

कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म फितूर में तब्बू का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. तब्बू फिल्म में बेगम अख्तर के किरदार में नजर आएंगी.

फिल्म फितूर में तब्बू फिल्म फितूर में तब्बू
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

चार्ल्स डि‍केन्स के जाने माने क्लासिक नोवेल The Great Expectations के किरदार मिस हविशम को बड़े पर्दे पर बेगम अख्तर के किरदार को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं डायरेक्टर अभिषेक कपूर.

फिल्म 'फितूर' में मिस हविशम के किरदार को बेगम अख्तर नाम के किरदार के जरिए पेश किया जाएगा और इस किरदार को अदा कर रही हैं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू. फिल्म में तब्बू का यह लुक रिलीज हो गया है. जाने माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तब्बू के इस लुक को ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

फिल्म में तब्बू का यह रॉयल लुक वाकई दर्शकों के लिए एक विजुअल डिलाइट बनेगा. रंगीन बाल, बॉब कट के साथ हैवी कॉस्ट्यूम तब्बू की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. 44 साल की तब्बू के फिल्म में इस रॉयल लुक को डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी ट्विटर पर शेयर किया है.

फिल्म में तब्बू ने रेखा को रिप्लेस किया है इससे पहले बेगम अख्तर के किरदार में तब्बू नजर आने वालीं थीं लेकिन रेखा किन्ही वजहों से फिल्म से बाहर हो गईं. फिल्म फितूर में कश्मीर में पनपे एक प्यार की दास्तां को बयां करेगी. इस फिल्म में लारा दत्ता, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement