Advertisement

2016 की इन 5 घटनाओं का 2017 में शेयर बाजार पर रहेगा असर

साल के शुरुआती महीनों में वैश्विक दबाव से बाजार डरा हुआ था. मार्च में केन्द्र सरकार के बजट से बाजार को मजबूती का रुख करने का मौका मिला. फिर बढ़ियां मानसून, जीएसटी लागू करने की कवायद और ब्याज दरों में कटौती के ऐलान बाजार के लिए अच्छी खबर लेकर आए....

2017 में शेयर बाजार पर होगा इन फैसलों का असर 2017 में शेयर बाजार पर होगा इन फैसलों का असर
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

साल 2016 भारतीय शेयर बाजार के लिए चुनौतियों भरा रहा. साल के शुरुआती महीनों में वैश्विक दबाव से बाजार डरा हुआ था. मार्च में केन्द्र सरकार के बजट से बाजार को मजबूती का रुख करने का मौका मिला. फिर बढ़ियां मानसून, जीएसटी लागू करने की कवायद और ब्याज दरों में कटौती के ऐलान बाजार के लिए अच्छी खबर लेकर आए. लेकिन साल के आखिरी महीनों में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव और देश में नोटबंदी के फैसले ने एक बार फिर बाजार को झटका दिया.

Advertisement

अब 2017 भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी कुछ 2016 जैसा ही रहना हैं क्योंकि 2016 की ये 5 घटनाएं बाजार पर अपना असर बनाए रखेंगी.

1. नोटबंदी से कारपोरेट सेक्टर की तीसरी तिमाही के नतीजों पर दबाव कायम रहेगा. हालांकि देश में कैशलेस इकोनॉमी कि दिशा में बढ़ते प्रयासों से कंपनियों को इसका फायदा 2017 में नए वित्त वर्ष से मिलना शुरू हो जाएगा. इसी दौरान नोटबंदी के फायदों का रिजर्व बैंक आंकलन कर सकता है.

2. कालेधन पर लगाम के लिए उठाए गए नोटबंदी के कदम का सरकार को फायदा अप्रैल 2017 तक दिखाई देगा जब यह तय होगा कि आखिर नोटबंदी के कितनी ब्लैकमनी बैंक में आने से रह गईं. इस फायदे का इस्तेमाल केन्द्र सरकार अप्रैल के बाद देश में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर सकता है जिससे शेयर बाजार को मजबूती के संकेत मिलेगें.

Advertisement

3. दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में 2016 ब्याज दरों में कटैती के लिए रहा. भारतीय शेयर बाजार पर 2016 के दौरान अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने का खतरा लगातार रहा. लेकिन साल के अंत में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को कम किया और एक हफ्ते में अमेरिका में ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया. अमेरिका की यह कवायद उभरते बाजारों से विदेशी निवेश को खींचने के लिए किया गया है.

4. भारतीय शेयर बाजार ने 29 फरवरी 2016 को साल के अपने निचले स्तर को तब छुआ जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना वार्षिक बजट पेश किया था. यह बजट आगे के महीनों में बाजार के उतार-चढ़ाव का कारण बना. अब फरवरी 2017 में एक बार फिर वित्त मंत्री के सामने बजट के जरिए बाजार को मजबूत करने की चुनौती है. आगामी बजट में कोशिश 2016 के बजट की कमजोरियों को दूर करने की होगी.

5. केन्द्र सरकार ने 2016 में जीएसटी लागू करने पर आम राय बना ली है. अब 2017 के मध्य में(सितंबर तक) देश में जीएसटी लागू करने की कोशिश की जाएगी. इसे लागू करते ही शेयर बाजार पर शुरुआती दबाव पड़ सकते हैं लेकिन इसके सहारे 2017 के अंत तक बाजार नई उंचाइयों को छू सकता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि नोटबंदी का प्रभाव जल्द से जल्द खत्म होने की स्थिति में जीएसटी लागू करना बाजार को मजबूती देगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement