Advertisement

ये हैं रोजगार देने वाली भारत की टॉप 5 IT कंपनियां...

भारत का आईटी सेक्टर युवाओं को रोजगार देने में सबसे आगे है. जानें भारत की सबसे अधिक नौकरी और सैलरी देने वाली आईटी कंपनियों के बारे में...

TCS office TCS office
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

भारत का आईटी सेक्टर युवाओं को रोजगार देने में सबसे आगे है. अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण यह क्षेत्र तेजी से ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. साथ ही इसमें काम करने वालों की सुविधाओं और सैलरी में भी इजाफा हो रहा है.

जानें भारत की सबसे अधिक नौकरी और सैलरी देने वाली 5 आईटी कंपनियों के बारे में:

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज: यह कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनियों में से एक है. टीसीएस के पास कई अलग कंपनियां भी हैं, जिनमें से टीसीएस मास्टर क्राफ्ट और टीसीएसबीएनसीएस महत्वपूर्ण हैं. इस कंपनी में शुरुआती सैलरी आैसतन 3-4.5 लाख सालाना के बीच में होती है. यह कंपनी आईटी, बिजनेस कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग के एरिया में काम करती है.

Advertisement

2. विप्रो टेक्नोलॉजीज: यह कंपनी भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को सबसे ज्यादा जॉब देने वालों में से एक है. यह कंपनी सैलरी के साथ-साथ अपने स्टाफों को कई नॉलेजेबल ट्रेनिंग भी देती है. यह उन इंजीनियरों को हायर करती है, जिनके पास अन्य लोगों से अलग आइडियाज होते हैं. यह लाइफ इंश्योरेंस, रिलोकेशन एक्सपेंशेस, गाड़ी के साथ कई अन्य सुविधाएं अपने कर्मचारियों को देती करती है. विप्रो में कर्मचारियों की सलाना औसतन सैलरी 4 लाख से 8 लाख के बीच होती है.

3. इंफोसिस लिमिटेड: इंफोसिस आईटी सेक्टर में जॉब देने वाली एक बड़ी कंपनी हो गई है. यह कंपनी बड़े पैमाने पर रिसर्चर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और बिजनेस डेवलपमेंट के लिए हायर करती है. इस कंपनी की इंजीनियर्स की औसतन सैलरी 3-4 लाख प्रति वर्ष के आस-पास होती है.

Advertisement

4. एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: यह कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट की दिशा में बेहतरीन काम करती है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ते कदम से एचसीएल में जॉब की भी काफी संभावनाएं पैदा हुई हैं. एचसीएल के कर्मचारियों की औसतन सलाना सैलरी करीब 3.5 से 6 लाख के करीब होती है.

5. महिन्द्रा टेक: देश में जॉब देने के मामले में टेक महिन्द्रा का भी एक बड़ा स्थान है. यह महिन्द्रा ग्रुप का एक पार्ट है. इसके करीब 95,726 से ज्यादा कर्मचारी 51 देशों में काम करते हैं. यह कंपनी नेटवर्क डिजाइन सेक्टर, मोबिलिटी सॉल्यूशन, कंसल्टिंग, नेटवर्क सर्विसेज के क्षेत्र में काम करता है. इस कंपनी में कर्मचारियों की औसतन सैलरी 3.5 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष तक होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement