Advertisement

सोनाक्षी ने इस इंटरनेशल स्‍टार को किया कॉपी, बन सकता है ये मानसून ट्रेंड!

सोनाक्षी सिन्‍हा धीरे-धीरे फैशनेबल हो चली हैं और इस बार उनका मरमेड लुक बन सकता है मानसून ट्रेंड...

सोनाक्षी का मरमेड लुक मानसून ट्रेंड बन सकता है सोनाक्षी का मरमेड लुक मानसून ट्रेंड बन सकता है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

गर्मी के बीच अब मानसून दस्‍तक देने को है और इसी के साथ इस बार क्‍या होगा मानसून ट्रेंड में खास इसकी चिंता भी लड़कियों को सताने लगी है. हाल में IIFA अवार्ड के पहले एक इवेंट पार्टी में सोनाक्षी सिन्‍हा को रोहित गांधी और राहुल खन्‍ना के शि‍यर आउटफिट में काफी पसंद किया गया.

माना जा रहा है कि उनका ये लुक काफी हद तक इंटरनेशनल सेंशेन सिंगर रिहाना से काफी मिलता-जुलता है. खैर जो भी हो हमें क्‍या लेकिन मानसून मौसम में हॉट और स्‍टाइलिश दिखने के लिए सोना का ये मरमेड लुक बन सकता है मानसून ट्रेंड.

Advertisement

आइए हम आपको बताते हैं मरमेड मेकअप की ये खास बातें...

1. ब्‍लू कलर की ड्रेस में सोना एकदम मरमेड जैसी लग रही थीं और उन्‍होंने अपने इस लुक को बहुत अच्‍छे से कैरी किया था. इसलिए अगर आप कुछ ऐसा ट्राई करने वाली हैं तो पूरी तरह कॉन्फिडेंट होकर इस मेकअप को कैरी करें.

2. सोनाक्षी का हेयरस्‍टाइल भी काफी हट कर दिखा. वैसे भी मानसून में बालों को खुला नहीं रखा जाता इसलिए यह हेरयस्‍टाइल आपके लिए परफेक्‍ट बन सकता है.

3. सोनाक्षी ने ब्‍लू कलर का नेलपेंट लगाया है जोकि उनके ऑउटफिट के साथ मैच कर रहा है. इस तरह लग रहा है कि एक बार फिर से न्‍यूड नेलपेंट वापस आएगा.

4. वॉटरप्रूफ मेकअप अभी तक सिर्फ पार्टी और शादी तक सीमित था लेकिन यह अब कैजुअल मेकअप में अपनी जगह बनाएगा. लाइट और ग्‍लॉसी टच इसे खास बनाएगा.

Advertisement

5. न्‍यूड लिपकलर और स्‍मोकी आईज आपके मरमेड लुक को कंप्‍लीट करने के लिए काफी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement