Advertisement

पांच नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने एक महिला सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पोंजेर गांव के जंगल में पुलिस ने कार्रवाई कर सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने एक महिला सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पोंजेर गांव के जंगल में पुलिस ने कार्रवाई कर सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पांचों नक्सली का नाम क्रमश: मिलिशिया कमांडर पुनेम मंगू (26), डिप्टी कमांडर माड़वी गुड्डू (27), सदस्य मोड़ियम मनकू (25), पुनेम लच्छू (30) और डिवीजन सप्लाई टीम की सदस्य उईका रूकनी (23) है.

पुलिस के मुताबिक, पोंजेर गांव के पास नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस दल को पालमवाया, पोंजेर और भोगामगुड़ा आदि क्षेत्र में रवाना किया गया. इस दौरान पांचों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुनेम मंगू के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने, सड़क को काटने और आगजनी करने सहित कई मामले दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement