Advertisement

ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, वाहन के हो गए दो टुकड़े

घटना सोमवार देर रात की है. नेशनल हाईवे पर हुआ यह सड़क हादसा इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में अलग हो गया. वहीं ट्रक पलटने से उस पर लदा सामान सड़क पर ही बिखर गया.

ट्रक चालक के गलत दिशा में आने की वजह से हुआ हादसा ट्रक चालक के गलत दिशा में आने की वजह से हुआ हादसा
राहुल सिंह
  • जैसलमेर,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर में एक अनियंत्रित ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक महिला और बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.

घटना सोमवार देर रात की है. नेशनल हाईवे पर हुआ यह सड़क हादसा इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में अलग हो गया. वहीं ट्रक पलटने से उस पर लदा सामान सड़क पर ही बिखर गया.

Advertisement

हादसे की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया. मृतकों में ट्रक चालक भी शामिल है. शुरूआती जांच में पता चला कि ट्रक चालक के गलत दिशा में आने की वजह से यह हादसा हुआ है.

मृतकों के नाम पावनी, हजार राम, आसूराम, गौतम निवासी पाबना और चालक हड़मानराम विश्नोई निवासी सेडवा हैं. ट्रैक्टर में बैठे लोग शिव इलाके से आ रहे थे. वहीं ट्रक गुजरात के ऊंझा जा रहा था. सांगल थानाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement