Advertisement

एग्जिट पोल: यूपी-उत्तराखंड-गोवा में BJP की सरकार, पंजाब-मणिपुर में कांग्रेस

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. मतगणना 11 मार्च को होगी लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में साफ हो गया है कि जनता किस पार्टी के सिर पर सत्ता का सेहरा बांधने जा रही है और किसे उसने खारिज कर दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है जबकि पंजाब और मणिपुर कांग्रेस के खाते में जा रहे हैं.

'आज तक' पर पांच राज्यों के एग्जिट पोल 'आज तक' पर पांच राज्यों के एग्जिट पोल
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. मतगणना 11 मार्च को होगी लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में साफ हो गया है कि जनता किस पार्टी के सिर पर सत्ता का सेहरा बांधने जा रही है और किसे उसने खारिज कर दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है जबकि पंजाब और मणिपुर कांग्रेस के खाते में जा रहे हैं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश- कुल 403 सीटें

बीजेपी+: 251-279 सीटें
सपा+कांग्रेस: 88-112 सीटें
बीएसपी: 28-42 सीटें
आरएलडी: 02-05 सीटें
अन्य: 4-11 सीटें

वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 36 फीसदी
सपा+कांग्रेस: 30 फीसदी
बीएसपी: 22 फीसदी
अन्य (RLD सहित): 12 फीसदी
.

पंजाब - कुल 117 सीटें
कांग्रेस: 62-71 सीटें
AAP: 42-51 सीटें
अकाली दल+बीजेपी: 4-7 सीटें
अन्य: 2 सीटें

वोट फीसदी (%)
AAP+ : 33.5%
कांग्रेस: 36%
अकाली दल+बीजेपी: 17%
अन्य: 13.5%

उत्तराखंड- कुल 70 सीटें
बीजेपी: 46-53 सीटें
कांग्रेस: 12-21 सीटें
बीएसपी: 1-2 सीटें
अन्य: 1-4 सीटें

वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 43 फीसदी
कांग्रेस: 34 फीसदी वोट
बीएसपी: 8 फीसदी
अन्य: 15 फीसदी

गोवा- कुल 40 सीटें
बीजेपी: 18-22 सीटें
कांग्रेस: 9-13 सीटें
AAP: 0-2 सीटें
महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन: 3-6 सीटें
अन्य: 4-9 सीटें

वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 35 फीसदी
कांग्रेस: 32 फीसदी
AAP: 8 फीसदी
महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन: 11 फीसदी
अन्य: 14 फीसदी

Advertisement

मणिपुर- कुल 60 सीटें
कांग्रेस: 30-36 सीटें
बीजेपी: 16-22 सीटें
एनपीएफ: 3-5 सीटें
अन्य: 3-6 सीटें

वोट फीसदी (%)
कांग्रेस: 42%
बीजेपी: 31%
एनपीएफ: 9%
अन्य: 18%

हालांकि एग्जिट पोल के जरिये केवल अनुमान लगाया जा सकता है. सभी को 11 मार्च का इंतजार है. जब इन राज्यों के नतीजे घोषित होंगे. इन पांच राज्यों में से भी सभी को यूपी के नतीजों का खासा इंतजार है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 403 सीटों वाले इस राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन है तो दूसरी तरफ बसपा है, तो वहीं बीजेपी अपनी केंद्र सरकार के कामों को लेकर मैदान में हुंकार भर रही है. यूपी चुनावों को 2019 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इसके साथ ही नोटबंदी को लेकर लोगों के मन में क्या राय है, वो भी इन नतीजों से सामने आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement