Advertisement

अमिताभ बच्चन के बारे में 5 बातें जो शायद आप न जानते हों

अमिताभ बच्चन के बारे में पांच ऐसी बातें शायद आपको न हों मालूम....

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

'मैं कभी सुपरस्टार नहीं रहा और मैं इसमें यकीन भी नहीं करता हूं.' कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने यह बात कही थी. और जिस दिन मैं उनके साथ वन-टू-वन इंटरव्यू के लिए मुखातिब हुआ, यह बात एक झटके में मुझे समझ आ गई. होटल जे.डब्ल्यू मैरियट के बड़े से हॉल में अमिताभ बच्चन के साथ आमने-सामने बैठकर बात करना यादगार पल रहा. उनका कमरे में आना, और पूरे कमरे में पॉजिटिव एनर्जी का दौड़ जाना, एहसास करा देता है कि बड़ा सितारा आपके सामने है. वह ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को एक स्टाइल दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह चला जाता है, बोला जाता है और बिना कुछ कहे भी सामने वाले को किस तरह अपने मोहपाश में फंसा सकते हैं. यह उनका स्टाइल और एटीट्यूड ही था जिसने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया. ऐसा एटीट्यूड जो जंजीर से शुरू होकर अग्निपथ, मुकद्दर का सिकंदर, आंखे और कांटे में भी देखने को मिला. लगभग 25 मिनट हुई उनके साथ बातचीत में जो मैंने महसूस किया वह बातें कुछ ऐसी थीः

Advertisement

पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर
अमिताभ बच्चन ने जैसे ही कमरे में कदम रखा तो उन्होंने वेलवेट का स्टाइलिश नीले रंग का कोट पहन रखा था. एकदम से अपने चिर-परिचित अंदाज में कमरे में दाखिल हुए, और अभिवादन के बाद बैठ गए. बैठने का वही स्टाइल, बिल्कुल 'अग्निपथ' वाला. उनको देखकर पहले तो मेरे सारे सवाल हवा हो गए. लेकिन उन्होंने बहुत ही मीठी-मुस्कान दी, और मेरे बारे में पूछा. उनकी दो मिनट की बात ने मुझे एहसास करा दिया कि उनके बारे में मैंने जो छवि बना रखी थी, वह उसके एकदम जुदा है. उनकी पर्सनेलिटी देखकर एहसास हो गया कि 70 की उम्र के बाद इस तरह दिखना कोई आसान नहीं है और यही बिग बी की ही खसियत भी है.

उलझाने में माहिर
उन्हें किसी भी सवाल का जबाव देने में कोई दिक्कत नहीं आती है. उनसे कोई भी सवाल पूछो उसका सधा हुआ जवाब देते हैं, जैसे उन्हें पहले से ही पता हो कि सामने वाला क्या पूछना चाहता है. मजेदार यह भी कि जो सबसे कमजोर सवाल होगा, उस पर वे ज्यादा समय खर्च करते हैं ताकि इंटरव्यू के लिए तय समय को इस तरह गुजार दिया जाए. कोई गंभीर सवाल पूछो तो वह हंसते हुए टाल जाते हैं या ऐसा जवाब देते हैं जिसमें विवाद पैदा होने की कोई संभावना ही न हो.

Advertisement

विनम्रता की मिसाल
वह बातचीत में आपको पूरी माइलेज देते हैं. वह इंटरव्यू करने वाले को इस बात का एहसास ही नहीं होने देते कि वह सुपरस्टार से बात कर रहा है. उनका 'आप' कहने का अंदाज दिल को छू जाता है. वह सहजता के साथ ढेरों बातें करते हैं. लेकिन प्रोफेशनल इतने कि समय पूरा होते ही, उनके हाव-भाव से आपको लगने लगा कि अब इंटरव्यू को समेट लिया जाए और इंटरव्यू के बाद बड़े ही मनोयोग के साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल गुजारने के बावजूद वह मानते हैं कि उन्हें कैमरे के सामने आने पर आज भी दिक्कत पेश आती हैं.

हिंदी से करते हैं प्रेम
ऐसा बॉलीवुड जिसमें सितारे हिंदी की स्क्रिप्ट को रोमन में पढ़ते हैं, उस दौर में अमिताभ का बात करने का अंदाज पूरी तरह हिंदीनिष्ठ है. हिंदी के शब्दों को सिरदर्द मानने वाली इस पीढ़ी के बीच वे शुद्ध हिंदी में बात करते हैं, और उनके मुंह से शुद्ध हिंदी का प्रयोग बिल्कुल शहद जैसा लगता हैं और एहसास कराता है कि अगर बंदे में दम हो तो हिंग्लिश, इंग्लिश या रोमन हिंदी की कतई जरूरत नहीं है.

बॉलीवुड शब्द नहीं है पसंद
आज बॉलीवुड शब्द डिक्शनरी में जगह बना चुका है, लेकिन बिग बी को यह नाम कतई पसंद नहीं है. उन्हें बॉलीवुड नाम सही नहीं लगता और वे इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहना ही पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement