Advertisement

बंगाल से कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने गए थे कश्मीर, आतंकियों ने की 5 मजदूरों की हत्या

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में 5 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है. मंगलवार को हुए इस हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है.

कश्मीर में तैनात भारतीय सेना (ANI फाइल फोटो) कश्मीर में तैनात भारतीय सेना (ANI फाइल फोटो)
मनोज्ञा लोइवाल
  • मुर्शिदाबाद ,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

  • आतंकियों ने 5 मजदूरों को मौत के घाट उतारा
  • कुलगाम में कंस्ट्रक्शन का काम करने गए थे
  • ममता बनर्जी ने शोक जताया

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने 5 मजदूरों की हत्या कर दी है. सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है. मंगलवार को हुए हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है. घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों पर गोलीबारी की, इस फायरिंग में पांच मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मुर्शिदाबाद के सागरदिधी थाने के बोखारा बाहलनगर गांव के रहने वाले इन मजदूरों को आतंकियों ने पहले किडनैप कर लिया फिर इनकी हत्या कर दी. ये मजदूर कश्मीर के कुलगाम में राजमिस्त्री का काम करते थे.

एक महीने पहले गए थे कश्मीर

ये सभी मजदूर एक महीने पहले काम करने के लिए कश्मीर गए थे. इनकी हत्या की खबर आते ही बोखारा बाहलनगर में हाहाकार मचा हुआ है . परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा गांव सदमे की हालत में है. दरअसल ये सभी मजदूर अपने गांव में धान की फसल लगाकर मजदूरी करने कश्मीर चले गए थे. धान की फसल को पकने में करीब तीन महीने का समय लगता है. इन मजदूरों की योजना थी कि जब तक धान की फसल पकेगी तबतक ये कुछ मजदूरी कर लेंगे.

Advertisement

आतंकी हमले में मारा गया मजदूर (फोटो-आजतक)

आतंकी हमले में मारे गए एक मजदूर की मां ने बिलखते हुए कहा कि उसके बेटे ने कहा था कि वो कुछ दिन के बाद कश्मीर से लौट आएगा और धान की फसल काटेगा. लेकिन उसका ये सपना सपना ही रह गया.

आतंकी हमले में मारा गया मजदूर (फोटो-आजतक)

ममता ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हत्याकांड पर शोक जताया है. ममता ने ट्वीट कर कहा है कि वो इस नृशंस हत्या से गहरे सदमे में हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुर्शिदाबाद के 5 मजदूरों की जान चली गई, इस घटना से मजदूरों के परिवार वालों को जो जख्म हुआ है, शब्द उसे नहीं भर सकते हैं, इस दुखद घड़ी में इन परिवार को सभी मदद मुहैया कराई जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement