Advertisement

देश में स्लो हुई इंटरनेट स्पीड, मोबाइल डेटा स्पीड में 130वें नंबर पर भारत

मोबाइल और फिक्स्ड लाइन ब्राॉडबैंड की स्पीड घट रही है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ये गिरावट 2020 की शुरुआत से ही दर्ज की जा रही है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

कोरोना महामारी की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में वर्क फ्रॉम को बढ़ावा दिया जा रहा है. छोटी बड़ी सभी कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में भारत में मोबाइल इंटरनेट और होम ब्रॉडबैंड की स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है.

स्पीड टेस्ट वेबसाइट Ookla के ग्लोबल इंडेक्स डेटा के मुताबिक फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की डाउनलोडिंग स्पीड भारत में 39.65 Mbps से घट कर 35.98Mbps ही रह गई है. ये डेटा फरवरी से मार्च के बीच का है.

Advertisement

मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड की बात करें तो इसमें भी 1.68Mbps तक गिरावट दर्ज की गई है. भारत में फरवरी से मार्च के बीच मोबाइल नेटवर्क की स्पीड में 11.83Mbps से घट कर 10.15Mbps हो गई है.

हालांकि Ookla ने ये भी कहा है कि भारत में 2020 की शुरुआत के साथ ही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड में गिरावट शुरू हो गई है. जनवरी से लगातार स्पीड में गिरावट दर्ज की जा रही है. तब से अब तक 5.5Mbps की स्पीड कम हो गई है.

Ookla के सीईओ डग सटल्स ने कहा है कि इस तरह की स्थिति, यानी भारत में COVID-19 को लेकर लॉकडाउन की वजह से कुछ लेवल पर इंटरनेट स्लोडाउन नैचुरल है.

यह पढ़ें - TIPS: वर्किंग फ्रॉम होम? आपका लैपटॉप ज्यादा डेटा तो नहीं ले रहा, करें चेक

Advertisement

उन्होंने कहा है कि इंटरनेट यूसेज बढ़ने की वजह से भी स्पीड में फर्क पड़ सकता है, क्योंकि लोग डेली ऐक्टिविटी के लिए ज्यादा ऑनलाइन रह रहे हैं. लेकिन फिर भी इंटरनेट का कोर स्टेबल है और कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ये मेनटेन रखने में दिक्कत हो सकती है.

Ookla के डेटा के मुताबिक इस वक्त दुबई (UAE) में सबसे फास्ट मोबाइल डेटा की स्पीड है जो 83.52Mbps है. दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया है जहां मोबाइल डेटा की स्पीड 81.39Mbps है. तीसरे नंबर पर 78.38Mbps के साथ कतर का नंबर है. भारत इस लिस्ट में 130वें नंबर है और यहां 10.15Mbps की स्पीड है.

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें तो Ookla के डेटा के मुताबिक सिंगापुर सबसे आगे है जहां 197.26Mbps की स्पीड है. दूसरे नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग है जहां फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 168.99Mbps है. इस लिस्ट में भारत का नंबर 71वां है और यहां 35.98Mbps की स्पीड मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement