Advertisement

फ्लिपकार्ट सेल: Apple के प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं डिस्काउंट और ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर एक नए ऐपल वीक एडिशन की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान कंपनी के चुनिंदा iPhone मॉडल्स, iPad मॉडल्स, ऐपल वॉच, मैकबुक और बाकी ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर 21 मई यानी आज से शुरू होकर ये सेल 27 मई तक जारी रहेगी. सेल के तहत ग्राहक एयरपॉड्स और ऐपल टीवी पर डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

फ्लिपकार्ट पर एक नए ऐपल वीक एडिशन की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान कंपनी के चुनिंदा iPhone मॉडल्स, iPad मॉडल्स, ऐपल वॉच, मैकबुक और बाकी ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर 21 मई यानी आज से शुरू होकर ये सेल 27 मई तक जारी रहेगी. सेल के तहत ग्राहक एयरपॉड्स और ऐपल टीवी पर डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे.

Advertisement

सेल के दौरान ग्राहक चुनिंदा मॉडलों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन से खरीदने पर 10 हजार रुपये तक के कैशबैक लाभ उठा सकते हैं. ऐपल वीक के तहत फ्लिपकार्ट पर iPhone X को 89,000 रुपये की जगह 85,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है.

इसी तरह iPhone 8 और iPhone 8 Plus अब 67,999 रुपये की जगह 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत में किए जा रहे हैं. यहां पुराने iPhone मॉडलों पर भी ऑफर दिया जा रहा है. ऐपल iPhone 6s (32GB) 40,000 रुपये की जगह 33,999 रुपये और iPhone 7 (32GB) 49,000 रुपये की जगह 46,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है.

इसके अलावा ऐपल के दूसरे प्रोडक्ट्स की बात करें तो सेल के दौरान 28,000 रुपये की कीमत वाले iPad 2017 (Wi-Fi,32GB) मॉडल को 22,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह सेल के दौरान ऐपल वॉच सीरीज एडिशन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. सीरीज 1 को सेल में 22,900 रुपये और लेटेस्ट सीरीज 3 को 29,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. फिलहाल ऐपल वॉच सीरीज 2 आउट ऑफ स्टॉक है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट के ऐपल वीक सेल में Apple MacBook Air 55,990 रुपये में किया जा रहा है. इसके अलावा AirPods को 11,499 रुपये, EarPods को 1,899 रुपये और Apple TV (32GB) को 14,698 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement