Advertisement

5 दिनों तक चलेगी फ्लिपकार्ट की Big Billion सेल, नेक्सस 6P की बुकिंग शुरू

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने मंगलवार से बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत कर दी है. कंपनी को इस सेल से 500 मिलियन डॉलर की कमाई की उम्मीद है. Flipkart ने इस सेल के लिए 'अभी नहीं तो कभी नहीं' पंच लाइन दी है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने मंगलवार से बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत कर दी है. कंपनी को इस सेल से 500 मिलियन डॉलर की कमाई की उम्मीद है. Flipkart ने इस सेल के लिए 'अभी नहीं तो कभी नहीं' पंच लाइन दी है. इस बार कंपनी ने Big Billion Days को सिर्फ एप आधारित रखा है यानी वेबसाइट पर ऑफर नहीं दिया जाएगा.

Nexus 6P की प्री-बुकिंग शुरू
इस सेल में गूगल के Huawei Nexus 6P स्मार्टफोन के लिए भी प्री-बुकिंग कराई जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में गूगल ने मार्शमैलो के साथ Nexus 6P और Nexus 5X लॉन्च किया है.

डेबिट कार्ड पर मिल रहा है 10% तक कैशबैक
कंपनी अपने पार्टनर बैंकाें के डेबिट कार्ड पर 10% का कैशबैक भी दे रही है. जिनमें एसबीआई, सीटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और येस बैंक शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट की इस सेल में हर दिन एक नई कैटेगरी जोड़ी जाएगी.

  • 13 अक्टूबर: फैशन
  • 14 अक्टूबर: घर का सामान
  • 15 अक्टूबर: मोबाइल
  • 16 अक्टूबर: इलेक्ट्रॉनिक
  • 17 अक्टूबर: किताबें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement